कार्रवाई. एसएलआर की 260 गोली, तीन मोबाइल, पांच हजार नकदी व बाइक बरामद
Advertisement
तीन हथियार तस्करों सहित 10 बदमाश गिरफ्तार
कार्रवाई. एसएलआर की 260 गोली, तीन मोबाइल, पांच हजार नकदी व बाइक बरामद श्रीचंदपुर से अवैध हथियार व गोली तस्कर को किया गया गिरफ्तार बेगूसराय : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 24 घंटे के भीतर चलाये गये विशेष अभियान में तीन हथियार तस्कर सहित दस बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाशों के […]
श्रीचंदपुर से अवैध हथियार व गोली तस्कर को किया गया गिरफ्तार
बेगूसराय : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 24 घंटे के भीतर चलाये गये विशेष अभियान में तीन हथियार तस्कर सहित दस बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास देशी कट्टे, नकदी, गाड़ी, हथियार, कारतूस, एवं मोबाइल भी बरामद हुए हैं. यह जानकारी एसपी आदित्य कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. एसपी ने बताया कि, उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के सबदलपुर व श्रीचंदपुर में अवैध हथियार और गोली के तस्करों द्वारा बड़ी खेप लायी जा रही है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साहेबपुरकमाल पुलिस व एसटीएफ की टीम को सघन छापेमारी का निर्देश दिया.
छापेमारी में श्रीचंदपुर से अवैध हथियार व गोली तस्कर को धर-दबोच लिया गया. गिरफ्त तस्करों में नवगछिया जिले के गोपालपुर थाना अंतर्गत तीनटंगा करारी निवासी अरविंद मंडल, भिरगु कुमार एवं खगड़िया जिले के मानसी थाने के एकनिया निवासी मनचन यादव शामिल हैं. इन तस्करों के पास से एसएलआर की 260 राउंड जिंदा गोली, तीन मोबाइल, पांच हजार नकदी एक राजदूत बाइक बरामद हुए हैं. पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये सभी नक्सलियों के लिए हथियार व कारतूसों की आपूर्ति के लिए ले जाया जा रहा था. इस गिरोह का तार उड़ीसा से जुड़ा है. गिरफ्तार हुए अरविंद मंडल वर्ष 2003 में हत्या व आर्म्स मामले में भी जेल जा चुका है.
विभिन्न जिलों में पहुंचता है हथियार :बेगूसराय सहित अन्य जिलों में हथियारों व गोलियों की आपूर्ति करने की बात स्वीकारी है. तस्कर मनचन यादव ने स्वीकार किया है कि अवैध गोली सब्दलपुर निवासी सुशील सिंह से खरीदता है और अरविंद मंडल को सप्लाइ करता है. अब तक एसएलआर का 260 राउंड, 303 का 245 राउंड, 09 एमएम का 200 राउंड, इंसास का 250 राउंड गोली अवैध तरीके से अरविंद मंडल को सप्लाइ की जा चुकी है. सुशील सिंह की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी जारी है. इस छापेमारी में साहेबपुरकमाल थाने के एसएचओ राजेश यादव व चिता बल शामिल थे.
लोडेड पिस्तौल के साथ गुज्जा गिरफ्तार : सदर एसडीपीओ मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर एफसीआइ थाने के बीहट टोला खेमकरनपुर निवासी चंदन कुमार गुज्जा को चार लोडेड हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. उक्त बदमाश अपहरण के एक मामले में फरार चल रहा था. छापेमारी दल में एफसीआइ थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, चकिया ओपी अध्यक्ष राजरतन आदि शामिल थे.
लाल वारंटी रामरतन सहनी धराया :वर्षों से पुलिस की नजरों से फरारी व लाल वारंटी चांदपुरा निवासी रामरतन सहनी को नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने गिरफ्तार किया है. ये आरोपित कई बार जेल जा चुके हैं. इनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
मिली उपलब्धि
विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग-अलग मामलों में कुल 21 लोगों की गिरफ्तारी
पांच हजार लीटर शराब की गयी बरामद
तीन लाल वारंटी धराये, नीमाचांदपुरा एक व रतनपुर ओपी में दो
दस एनबीडब्ल्यू केसों का किया गया निष्पादन
अपराध की योजना बनाते छह बदमाश दबोचे गये
एनएच 31 किनारे से लोहियानगर ब्रिज की ओर जाने वाली सड़क किनारे अपराध की योजना बनाते छह बदमाशों को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये बदमाशों के पास से एक स्काॅर्पियो, एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, 315 एमएम की दो गोली, 7.65 एमएम की दो गोली तथा छह मोबाइल बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में पटना जिले के एनटीपीसी थाना अंतर्गत महराजागंज निवासी राकेश कुमार, बेरना निवासी प्रकाश कुमार, बाढ़ थाना क्षेत्र के दयाचक निवासी उज्जवल कुमार व रूपेश कुमार, बाढ़ थाना के नाथचक निवासी दुर्गा कुमार एवं बेगूसराय नगर थाना के रतनपुर पीपड़ा निवासी अमन कुमार शामिल हैं. इस छापेमारी दल में नगर थानाध्यक्ष सुनील सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप कुमार, अशोक कुमार, नीरज कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement