बलिया : प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ की शुरुआत हो गयी. मंगलवार सुबह से ही छठ व्रतियों ने गंगा स्नान कर अपने-अपने घरों में कद्दू भात बनाया और उसे सेवन किया. छठ पर्व को लेकर परदेश में रहने वाले लोग भी अपने-अपने परिवार के साथ छठ मनाने के लिए अपने-अपने गांव पहुंचने लगे हैं.
Advertisement
घाटों पर रोशनी व बैरिकेडिंग की होगी व्यवस्था
बलिया : प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ की शुरुआत हो गयी. मंगलवार सुबह से ही छठ व्रतियों ने गंगा स्नान कर अपने-अपने घरों में कद्दू भात बनाया और उसे सेवन किया. छठ पर्व को लेकर परदेश में रहने वाले लोग भी अपने-अपने परिवार के साथ छठ मनाने के लिए अपने-अपने […]
प्रखंड क्षेत्र के ग्यारह घाटों पर रोशनी एवं बेरिकेडिंग की होगी व्यवस्था :बलिया प्रखंड क्षेत्र के गंगा किनारे के घाटों पर छठ पूजा के दौरान प्रशासन के द्वारा साफ-सफाई, रोशनी ,नदी में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जानी है. जिसमें दियारा क्षेत्र के शिवनगर, भवानंदपुर, नौरंगा, कासिमपुर, गोखलेनगर विष्णुपुर में दो घाटों, सोनदीपी, लालदियारा, कसबा, हुसैना,
सादीपुर सहित ग्यारह घाटों पर रोशनी एवं बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जानी है. इस संबंध में सीओ विभा रानी ने बताया कि इस कार्य में राजस्व कर्मचारी रामनरेश सिंह, नागेश्वर प्रसाद सहित अन्य कर्मचारियों को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि घाटों के सौंदर्यीकरण के लिए कर्मचारियों को प्रत्येक घाट के लिए चार हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया है. जिसमें साफ-सफाई, जेनरेटर से रोशनी की व्यवस्था सहित नदी में बैरिकेडिंग शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement