नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू, खरना आज
Advertisement
नहाय-खाय को लेकर कल्पवास क्षेत्र में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू, खरना आज घाटों की साफ-सफाई व सजावट का काम युद्ध स्तर पर जारी बीहट : लोक आस्था का महापर्व छठ की शुद्धता के महत्व को देखते हुए नहाय-खाय के दिन मंगलवार को सिमरिया धाम स्थित गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. छठ करने वाली व्रतियों ने पूरी […]
घाटों की साफ-सफाई व सजावट का काम युद्ध स्तर पर जारी
बीहट : लोक आस्था का महापर्व छठ की शुद्धता के महत्व को देखते हुए नहाय-खाय के दिन मंगलवार को सिमरिया धाम स्थित गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. छठ करने वाली व्रतियों ने पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ गंगा में डूबकी लगायी. इसके बाद खरना के प्रसाद के लिए गंगाजल लेकर प्रस्थान किया. उसके बाद व्रतियों के द्वारा कद्दू-भात का सेवन के साथ ही लोक आस्था व सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व विधिवत शुरू हो गया. छठ के शुरू होते ही चहुंओर भक्तिमय वातावरण बना हुआ है. वहीं छठ मईया के गीतों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है.
आज है खरना :नहाय-खाय के बाद आज बुधवार को छठव्रतियों का उपवास शुरू हो गया.
व्रती निर्जला उपवास रहते हुए खरना का महाप्रसाद बनाने की तैयारी में लग गयी है. प्रसाद के रूप में गुड़ या चीनी से चावल की खीर,रोटी या फिर कहीं- कहीं चावल-दाल का भोग लगाया जायेगा. पूजा के बाद प्रसाद ग्रहण करेगी. तीसरे दिन यानी 26अक्तूबर गुरुवार को अस्ताचल भगवान सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. उसके बाद 27 अक्तूबर को उदयगामी भगवान भास्कर को अर्घ देकर व्रती पारण करेंगे. इस दौरान व्रती पूरे 36 घंटे निर्जला रहते हुए व्रत रखेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement