बेगूसराय : छठ पूजा के अवसर पर बछवाड़ा के भरौल गांव में आयोजित होने वाले महोत्सव में जिले का ही नहीं बल्कि सूबे बिहार के गौरव आयोजनों में से एक है. उक्त बातें बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संयोजक बॉलीवुड अभिनेता अमिय कश्यप ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के हवासपुर स्थित मानकी संगीत कला केंद्र में आयोजित कलाकारों की बैठक को संबोधित करते हुए कही. श्री कश्यप ने कहा कि ऐसे आयोजनों को सफल बनाने में कलाकारों को बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाने की आवश्यकता है. ताकि अतिथि कलाकार यहां की सांस्कृतिक विकास की परंपरा से अवगत हो सकें .
बैठक की अध्यक्षता केंद्र के निदेशक एवं क्षेत्र के चर्चित कलाकार अजय अनंत ने और संचालन चरित्र अभिनेता रंजीत गुप्त ने किया. कलाकारों ने एक स्वर से आयोजक सुभाष कुमार ईश्वर कंगन की कलाकारों के प्रति इस सद्व्यवहार की प्रशंसा की और आयोजन को सफल बनाने का निर्णय लिया. मौके पर शाॅर्ट फिल्म डायरेक्टर अरविंद पासवान, युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुधाकर सिंह, राकेश महंत, अरुण शांडिल्य, बबलू आनंद, राजन कुमार, रविश कुमार सहित दर्जनों कलाकार उपस्थित थे.
ज्ञात हो कि पिछले दस वर्षों से चर्चित समाजसेवी सुभाष कुमार कंगन द्वारा भरौल छठ महोत्सव का आयोजन करवाया जाता रहा है. इस बार भी आगामी 27 और 28 अक्तूबर को यह आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कई नामचीन कलाकार उपस्थित होकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.