24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाट पर भरा है जलकुंभी कैसे होगा छठ पूजन

मंसूरचक : छठ व्रतियों को बलान नदी घाट पर भारी मशक्कत का सामना करना पड़ सकता है. प्रखंड क्षेत्र के साठा, गोविंदपुर एक, दो, भवानीपुर, अहियापुर, समसा, महेंद्रगंज, कस्टोली, आगापुर, नयाटोल सहित अन्य बलान नदी घाट के किनारे भारी मात्रा में जलकुंभी लगी है. जिससे घाट पर छठ व्रतियों को परेशानियों का सामना करना पड़ […]

मंसूरचक : छठ व्रतियों को बलान नदी घाट पर भारी मशक्कत का सामना करना पड़ सकता है. प्रखंड क्षेत्र के साठा, गोविंदपुर एक, दो, भवानीपुर, अहियापुर, समसा, महेंद्रगंज, कस्टोली, आगापुर, नयाटोल सहित अन्य बलान नदी घाट के किनारे भारी मात्रा में जलकुंभी लगी है. जिससे घाट पर छठ व्रतियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. समय करीब होने के बावजूद अब तक प्रशासन घाट की साफ-सफाई या जलकुंभी हटाने की ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.

जिसके कारण लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. सरायनूरनगर, समसा, भवानीपुर, कस्टोली जैसी घाटों पर गहरा पानी है. समय रहते प्रशासन खतरनाक घाटों को चिह्नित कर बैरिकेडिंग कराने की जरूरत है. संजय कुमार ईश्वर, प्रो डाॅ कृष्णमोहन ईश्वर, मो कासीमउद्दीन ने जिला प्रशासन से विशेष रूप से बलान नदी के घाटों की पूरी तरह से साफ-सफाई एवं छठ व्रतियों की सुविधा के लिए सभी घाटों पर रोशनी की व्यवस्था करवाने साथ ही सभी घाटों पर बांस-बल्ला लगा कर बैरिकेडिंग कराने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि समय रहते छठ घाटों को हर तरह से तैयार करने की जरूरत है ताकि अर्घ अर्पित करने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. हालांकि कुछ घाटों पर जन सहयोग से साफ-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें