23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंझौल पुलिस के विरोध में भूख हड़ताल शुरू

मंझौल : शनिवार को मंझौल ओपी पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए विरोध में यूथ कांग्रेस के चेरियाबरियारपुर विधानसभा अध्यक्ष प्रभात भारती सपरिवार मंझौल अनुमंडल गेट के समक्ष एक दिवसीय भूख हड़ताल कर धरना पर बैठे. धरना पर बैठे श्री भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मंझौल के नवपदस्थापित ओपी अध्यक्ष […]

मंझौल : शनिवार को मंझौल ओपी पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए विरोध में यूथ कांग्रेस के चेरियाबरियारपुर विधानसभा अध्यक्ष प्रभात भारती सपरिवार मंझौल अनुमंडल गेट के समक्ष एक दिवसीय भूख हड़ताल कर धरना पर बैठे. धरना पर बैठे श्री भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मंझौल के नवपदस्थापित ओपी अध्यक्ष मनीष कुमार को मैं अपनी समस्या के संदर्भ में आवेदन दिया था. आवेदन पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी.

इस संबंध में मैंने दिनांक नौ सितंबर एवं आठ सितंबर को सोशल मीडिया के माध्यम से वरीय पुलिस पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराने एवं जनहित के लिए प्रयास किया था. परंतु इससे नाराज पुलिस अधिकारी ने मेरे गोतिया को प्रोत्साहित कर मेरे ऊपर जानलेवा हमला करवा दिये. घटना की लिखित शिकायत मैंने पुन: मंझौल ओपी प्रभारी मनीष कुमार से की. लेकिन उन्होंने मेरे साथ अभद्र बात करने लगे. कहा कि तुम्हारे परिवार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर बर्बाद कर दूंगा.

मेरे एवं परिवार के लोगों को स्वयं गाली-गलौज देते हुए कहा तुम रावण के वंशज हो, यह कहते हुए धक्का-मुक्की करते हुए गेट से बाहर भगा दिया. धरना पर प्रभात भारती के पिता रामाकांत प्रसाद सिंह व उनकी पत्नी भी बैठी थी. उन्होंने एसडीओ को मांग पत्र सौंपा है. वहीं, मौके पर दर्जन भर यूथ कांग्रेस के नेता समर्थन में धरना स्थल पर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें