Advertisement
फाइनेंसकर्मी से दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपये की लूट
गढ़पुरा : गढ़पुरा-मंझौल मुख्य पथ पर मनिकपुर गांव को जाने वाली सड़क पर मंगलवार की दोपहर अपराधियों ने हथियार के बल पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से डेढ़ लाख नकदी समेत अन्य सामान लूट लिये. भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी रंजीत कुमार एवं राहुल कुमार क्षेत्र के दुनही पंचायत अंतर्गत मणिकपुर गांव से […]
गढ़पुरा : गढ़पुरा-मंझौल मुख्य पथ पर मनिकपुर गांव को जाने वाली सड़क पर मंगलवार की दोपहर अपराधियों ने हथियार के बल पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से डेढ़ लाख नकदी समेत अन्य सामान लूट लिये.
भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी रंजीत कुमार एवं राहुल कुमार क्षेत्र के दुनही पंचायत अंतर्गत मणिकपुर गांव से ग्रुप सदस्यों से कलेक्शन कर के अपने मुख्य शाखा को लौट रहे थे. इसी दौरान पूर्व से ही घात लगाये अपराधियों ने हथियार के बल पर उसे रोक लिया. और दोनों ही कर्मियों को बुरी तरीके से मारपीट करते हुए उनके पास मोबाइल, पर्स, एटीएम कार्ड के अलावा करीब डेढ़ लाख रुपये नकदी लूट कर हथियार लहराते भाग निकले .
घायल कर्मियों ने बताया दो बिना नंबर की अपाची बाइक लगा कर चार की संख्या में अपराधी सड़क किनारे खड़े थे.उधर से गुजरने के दौरान अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर हम लोगों को रोक कर लिया और मारपीट करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष माधव कुमार ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है. मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement