Advertisement
अनाथ बच्चों को उपप्रमुख ने दिया एक माह का मानदेय
मंसूरचक : पिछले दिनों बिजली विभाग की लापरवाही का शिकार होने के कारण अनाथ हुए पांच बच्चों को देखने मंसूरचक की उपप्रमुख डॉ.अंजना कश्यप गोविंदपुर-2 पंचायत स्थित बाजोपुर गांव पहुंची. बच्चों की स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए डॉ कश्यप ने अपने एक माह का मानदेय पांच हजार रुपये बच्चों को दिया. साथ ही सरकारी […]
मंसूरचक : पिछले दिनों बिजली विभाग की लापरवाही का शिकार होने के कारण अनाथ हुए पांच बच्चों को देखने मंसूरचक की उपप्रमुख डॉ.अंजना कश्यप गोविंदपुर-2 पंचायत स्थित बाजोपुर गांव पहुंची. बच्चों की स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए डॉ कश्यप ने अपने एक माह का मानदेय पांच हजार रुपये बच्चों को दिया. साथ ही सरकारी स्तर पर हर संभव सहायता करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण न सिर्फ मंसूरचक प्रखंड बल्कि जिले में भी आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. बिजली के पुराने जर्जर तारों को बदलने की दिशा में यदि शीघ्र ही कारगर कदम नहीं बढ़ाये गये तो सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे.
सिने अभिनेता अमिय कश्यप, गोविंदपुर-2 पंचायत के मुखिया सुधीर कुमार मुन्ना, समाजसेवी बुलन चौधरी,शिक्षक रामचंद्र महतों,रामकुमार चौधरी आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement