28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी गाड़ियों के परिचालन पर रोक से हाल-बेहाल

कार्यक्रम स्थल से लगभग चार किलोमीटर दूर ही रोक िदये वाहन कार्यकर्ता पैदल ही कार्यक्रम स्थल की ओर हुए रवाना बेगूसराय : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोकामा में आयोजित कार्यक्रम को लेकर बेगूसराय से मोकामा तक पूरे दिन मेले जैसा नजारा बना रहा. सुबह से ही लोग कार्यक्रम स्थल के लिए विभिन्न क्षेत्रों से लोग […]

कार्यक्रम स्थल से लगभग चार किलोमीटर दूर ही रोक िदये वाहन

कार्यकर्ता पैदल ही कार्यक्रम स्थल की ओर हुए रवाना

बेगूसराय : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोकामा में आयोजित कार्यक्रम को लेकर बेगूसराय से मोकामा तक पूरे दिन मेले जैसा नजारा बना रहा. सुबह से ही लोग कार्यक्रम स्थल के लिए विभिन्न क्षेत्रों से लोग निकलने लगे थे.

भारी भीड़ के चलते लोगों को सभास्थल तक पहुंचने में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. राजेंद्र पुल पर जिला प्रशासन के द्वारा बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिये जाने के बाद भी पूरे दिन जाम का नजारा बना रहा. सुरक्षाकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ आवागमन को सुदृढ़ करने में लगे रहे.

सभास्थल तक वाहनों से नहीं पहुंच पाये लोग :बेगूसराय एवं आसपास के क्षेत्रों से जो भी लोग अपने-अपने वाहनों से कार्यक्रम स्थल के लिए चले थे.

उन्हें निराशा हाथ लगी. कार्यक्रम स्थल से लगभग चार किलोमीटर दूर ही उन्हें अपने वाहनों से उतर कर पैदल सभा स्थल तक जाना पड़ा. जिससे लोगों में निराशा भी देखी गयी. बताया जाता है कि बड़ी संख्या में लोग राजेंद्र पुल से ही पैदल चल कर सभा स्थल तक पहुंचे. प्रधानमंत्री को नजदीक से देखने व सुनने के लिए लोग उत्सुक थे. सभा स्थल पर भारी भीड़ के कारण बड़ी संख्या में लोग दूर से ही किसी पेड़ या ऊंचे स्थानों पर से ही कार्यक्रम की झलकियां देख रहे थे.

बीहट. प्रधानमंत्री के मोकामा आगमन को लेकर पूरी चाक-चौबंद सुरक्षा की व्यवस्था जिला प्रशासन के नेतृत्व में की गयी थी. इसके मद्देनजर सुबह आठ बजे से एनएच-31पर बड़ी वाहनों के परिचालन पर पूर्णत: रोक लगा दी गयी. जीरोमाइल, बीहट, बीटीपीएस मोड़ तथा राजेंद्रपुल तक दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी तथा जवान मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात थे.

वहीं बाइपास मोकामा रोड पर मैहर मोटेल के समीप पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और जाम के दृष्टिकोण से मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहनों को आगे जाने से रोक दिया. जिसके कारण कई बार पुलिस के साथ लोगों की बहस भी हुई. लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने से रोक दिया. जिसके कारण लोग आयोजन स्थल तक पैदल ही गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें