बीहट. सिमरिया कल्पवास मेला में श्रद्धालुओं के आने का क्रम लगातार जारी है. बेगूसराय सहित अन्य जिलों के अलावा नेपाल से आये कल्पवासी गंगा स्नान कर आराधना में लीन हैं. हमेशा की तरह रेलवे की ओर से इस बार भी कोई सवारी गाड़ी, मेला स्पेशल ट्रेन या एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव की व्यवस्था अब तक सिमरिया के समीपवर्ती रेलवे स्टेशन राजेंद्र पुल स्टेशन पर नहीं दी गयी है.
बताते चलें कि इस बार राजकीय कल्पवास मेला के अलावा सिमरिया में कुंभ महायोग का शुभारंभ 17 अक्तूबर से होने जा रहा है. सिमरिया धाम स्थित सर्वमंगला के व्यवस्थापक रवींद्र ब्रह्मचारी की बात मानें तो तीन कुंभ शाही स्नान के दौरान लगभग सत्तर से अस्सी लाख श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए जुटेंगे. ऐसे अवसर पर भी रेलवे की उदासीनता अब तक बरकरार है.
स्टेशन पर है मूलभूत सुविधाओं का अभाव:राजेंद्र पुल स्टेशन पर श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाओं का सर्वथा अभाव है. स्टेशन पर मात्र एक चापाकल है और शौचालय की सबसे बुरी गत है. एक भी शौचालय कार्यरत नहीं है और जो भी है गंदगी से भरी पड़ी है. पटरी के अगल-बगल शौच व मूत्र के दुर्गंध से खड़ा होना भी मुश्किल है. दोनों तरफ ट्रेनें आती-जाती है लेकिन ऊपरगामी पुल नहीं रहने से घटना-दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
क्या कहते हैं स्टेशन प्रबंधक:राजेंद्र पुल स्टेशन प्रबंधक कुमार उमेश शंकर ने बताया कि अभी यहां धुरियान, कमला इंटरसीटी ,सियालदह पैसेंजर, बरौनी-मोकामा डीएमयू तथा जयनगर-सहरसा इंटरसीटी तथा डाउन में कैपिटल एक्सप्रेस रुकती है. कुंभ सेवा समिति, मेला समिति सहित अन्य लोगों ने रेलवे से अन्य गाड़ियों के भी ठहराव की मांग की है.
स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि यहां कम से कम अस्थायी शौचालय, सुरक्षा की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था तथा एक मेडिकल कैंप की व्यवस्था तथा पानी के लिये टैंकर की व्यवस्था स्टेशन परिसर में होनी चाहिए.