आयोजन . सिमरिया गंगा तट पर जिले के प्रभारी मंत्री ने कल्पवास मेले का किया उद्घाटन
Advertisement
शासन व प्रशासन का रहेगा पूरा सहयोग: मंत्री
आयोजन . सिमरिया गंगा तट पर जिले के प्रभारी मंत्री ने कल्पवास मेले का किया उद्घाटन बरौनी (नगर) : सिमरिया के पावन तट पर कल्पवास मेले की गौरवशाली परंपरा रही है. कल्पवास की परंपरा का महाप्रवाह अनवरत चलना, इसका संरक्षण व संर्वद्धन करना हम सबका दायित्व है. उक्त बातें बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री […]
बरौनी (नगर) : सिमरिया के पावन तट पर कल्पवास मेले की गौरवशाली परंपरा रही है. कल्पवास की परंपरा का महाप्रवाह अनवरत चलना, इसका संरक्षण व संर्वद्धन करना हम सबका दायित्व है. उक्त बातें बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिंहा ने शुक्रवार की शाम सिमरिया गंगा तट पर राजकीय कल्पवास मेले का विधिवत उद्घाटन करते हुए कही. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी भारत का होगा और भारत विश्वगुरु बनेगा.
सिमरिया जिला ही नहीं बिहार का गौरव है. महाकुंभ के ऐतिहासिक अवसर पर जनभागीदारी के साथ शासन-प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा. सरकार भी पूरी ताकत के साथ इस आयोजन के साथ खड़ी है.इस मौके पर विधान पार्षद सह भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार ने कहा कि सिमरिया वर्षों से आस्था का केंद्र रहा है. हम सबको मिल कर सिमरिया घाट को सिमरिया धाम की यात्रा को पूरी करने का संकल्प लेना होगा.उन्होंने अर्धकुंभ से लेकर महाकुंभ के सफर की जानकारी देते हुए इसके सफल आयोजन की तैयारी में जनसहयोग की अपील की.
विधायक रामदेव राय ने कहा कि मिथिला की पावन धरती पर महाकुंभ का आयोजन सनातन संस्कृति को पुनर्जीवित करने का सुयोग निश्चित रूप से गौरवान्वित करनेवाला है.विधायक उपेंद्र पासवान ने कहा कि कल्पवास और महाकुंभ दोनों का आयोजन जिले को गौरव प्रदान करनेवाला है. नगर विधायक अमिता भूषण ने कहा कि सिमरिया घाट को सिमरिया धाम बनाने एवं उसके विकास के लिए सबको मिल कर काम करने की जरूरत है. पूर्व विधान पार्षद रूदल राय ने कहा कि श्रद्धालुओं को सरकार द्वारा तमाम सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये.
अतिथियों का स्वागत करते हुए जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने कल्पवास मेला और महाकुंभ को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को पूरी सुविधा मिले व उनके सत्कार में कोई कमी न रहे इसके लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है. इस मौके पर तेघड़ा विधायक वीरेंद्र कुमार, एडीएम ओमप्रकाश प्रसाद, एसपी आदित्य कुमार, सदर एसडीओ जनार्दन कुमार, सीओ अजय राज, पूर्व विधान पार्षद रूदल राय, कुंभ सेवा समिति अध्यक्ष डॉ नलिनी रंजन सिंह,जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय
, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष भोलाकांत झा, रत्नेश कुमार टुल्लु, ओमप्रकाश सिंह सहित अन्य मौजूद थे.मंच संचालन बरौनी बीडीओ ओम राजपूत ने किया. वहीं एसपी आदित्य कुमार ने आगत अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. इस मौके पर मुकेश झा द्वारा बड़ सुख सार पाओल तुअर तीरे सरीखे भजन की प्रस्तुति की गयी.विदित हो कि 42 दिनों तक यह मेला चलेगा.मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से कल्पवास करने,महाकुंभ का पर्व स्नान तथा गंगा महाआरती के अलौकिक दृश्य को देखने के लिये श्रद्धालुओं का सिमरिया आना शुरू हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement