बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा में मंगलवार को दिन-दहाड़े अपराधियों ने एक 30 वर्षीय युवक को गोली मार कर घायल कर दिया. घायल युवक रजौड़ा वार्ड-05 निवासी स्व रामाशीष तांती का पुत्र अमर कुमार तांती है, जिसका इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.
सूत्रों की मानें तो आपसी विवाद में अपराधियों ने गोली मार कर उक्त युवक को घायल कर दिया है. घायल के परिजनों ने बताया कि बहियार में शौच के लिए अमर घर से बाहर निकला था. घर के कुछ ही दूर जाने के बाद पूर्व से घात लगाये अपराधी अंधाधुंध गोलीबारी करने लगे, जिसमें एक गोली अमर के पेट में जा लगी. अमर को गोली लगते ही अपराधी भाग खड़े हुए. अमर के द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुटी और आनन-फानन में इलाज के लिए शहर के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया,
जहां डॉक्टर ने ऑपरेशन कर गोली निकाली . सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार झा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल के फर्द बयान का इंतजार हो रहा है. फर्द बयान आने के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. वैसे अपराधियों की शिनाख्त और गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी तेज कर दी है.