22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों के आतंक से परेशान हैं छौड़ाही बाजार के व्यापारी

छौड़ाही : इन दिनों छौड़ाही ओपी क्षेत्र चोरों के निशाने पर है.चोरों के आतंक से व्यवसायी से लेकर आमलोग तक की नींद हराम है. पिछले दो महीने में आधे दर्जन चोरी की घटनाएं हो चुकी है. और पुलिस को सफलता के नाम पर कुछ भी हाथ नहीं लगी है. बताया जा रहा है कि जब […]

छौड़ाही : इन दिनों छौड़ाही ओपी क्षेत्र चोरों के निशाने पर है.चोरों के आतंक से व्यवसायी से लेकर आमलोग तक की नींद हराम है. पिछले दो महीने में आधे दर्जन चोरी की घटनाएं हो चुकी है. और पुलिस को सफलता के नाम पर कुछ भी हाथ नहीं लगी है. बताया जा रहा है कि जब कभी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं होती है, तो पीड़ित घटना की सूचना स्थानीय थाने को देते हैं. लेकिन पुलिस इसे छोटी-मोटी घटना समझ कर इग्नोर करती है. पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने अथवा चोरी गये सामान की बरामदगी को लेकर पुलिस सख्त नहीं दिख रही हैं. पुलिस के इस रवैये से लोगों में आक्रोश पनप रहा है.

: केस एक – चार सितंबर को सोने सत्तन इंटर महाविद्यालय राजोपुर छौड़ाही में नकदी सहित बैटरी, इन्वर्टर,कंप्यूटर की चोरी
केस दो-चार सितंबर की ही रात्रि में चोरों ने छौड़ाही गांव निवासी राजेंद्र महतो के पुत्र शिवचंद्र महतो के घर से लाखों रुपये के आभूषण की चोरी
केस तीन- 23 सितंबर को छौड़ाही बाजार के ज्वेलरी दुकान में चोरों ने सात लाख रुपये की आभूषण की चोरी की
केस चार- 23 सितंबर को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय शर्मा टोल ऐजनी एवं पंचायत लोक शिक्षा समिति ऐजनी के कार्यालय में चोरी
क्या कहते हैं थानेदार
सभी चोरी के घटनाओं का शीघ्र पर्दाफाश हो जायेगा. कोई भी चोर बच नहीं सकेगा. वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान चल रहा है. जल्द ही नतीजा सबके सामने होगा.
सिंटू कुमार झा,ओपीध्यक्ष,छौड़ाही

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें