23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौचमुक्त घोषित हुई सिमरिया पंचायत

साठा पंचायत खुले में शौच मुक्त घोषित मंसूरचक : गांधी जयंती पर साठा पंचायत परिसर में समारोह आयोजित किया गया. अध्यक्षता मुखिया रूख्साना खातून ने व संचालन प्रधानाध्यापक अशोक कुमार चौधरी ने किया. एक वर्ष से खुले में शौच से मुक्त पंचायत बनाये जाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा था. प्रशासनिक व विभागीय स्तर […]

साठा पंचायत खुले में शौच मुक्त घोषित

मंसूरचक : गांधी जयंती पर साठा पंचायत परिसर में समारोह आयोजित किया गया. अध्यक्षता मुखिया रूख्साना खातून ने व संचालन प्रधानाध्यापक अशोक कुमार चौधरी ने किया. एक वर्ष से खुले में शौच से मुक्त पंचायत बनाये जाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा था. प्रशासनिक व विभागीय स्तर पर एक से 13 तक के सभी वार्ड सदस्यों ने खुले में शौच से मुक्त घोषित किया. उसके बाद पंचायत के मुखिया ने भी पूरी पंचायत को ओडीएफ घोषित किया. मौके पर बीडीओ प्रभात कुमार दत्त, सीओ धीरज कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह, बीईओ संगीता कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं पंचायत के मुखिया द्वारा ओडीएफ पंचायत घोषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया.
दूसरी तरफ पूर्व मुखिया अमीन उद्दीन ने कहा कि साठा पंचायत के सैकड़ों गरीबों का शौचालय नहीं बन सका है. उन्होंने उच्च अधिकारी एवं बिहार सरकार से जांच करवाने की मांग की है.
बीहट. बरौनी प्रखंड की सिमरिया-दो पंचायत को खुले में पूर्ण रूप से शौच मुक्त करने की घोषणा हुई. कसहा स्थित पंचायत भवन के प्रांगण में आयोजित सादे समारोह में उक्त घोषणा पंचायत की मुखिया सरस्वती देवी ने की. मालूम हो कि इस पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं. इस अवसर पर बरौनी प्रखंड प्रमुख सोनी देवी, जिला पार्षद राजीव कुमार, पंसस नूतन देवी, पंसस सुरेंद्र दास, उपमुखिया मोहन साह सहित सभी वार्डों के वार्ड सदस्य मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शंभु साह ने किया.
इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों को माला व चादर देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर प्रखंड समन्वयक सुजीत कुमार, राम इकबाल यादव, पंसस प्रतिनिधि राजीव कुमार, वकील रजक, लोक शिक्षा के अशोक पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें