बरौनी (नगर) : गंगा नदी का सिमरिया घाट सोमवार को घंटों रणक्षेत्र बना रहा. डीजे की धुन पर नाचने के सवाल पर जम कर मारपीट हुई, जिसके कारण घाट पर अफरा-तफरी मची रही. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरिया घाट बिंदटोली निवासी महेंद्र महतो के बेटे की शादी थी. गंगा स्नान और पनकट्टी करने के लिए परिवार के अलावा अन्य गांव की महिलाएं डीजे की धुन पर नाचती-गाती सिमरिया गंगा घाट किनारे पहुंचीं. ठीक उसी समय केशावे से मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित करने लिए युवक पहुंचे और डीजे की धुन पर नाचने लगे. जिसका विरोध करते हुए बिंदटोली के लोगों द्वारा डीजे को बंद कर दिया गया.
इसी बात पर कहासुनी के बाद विसर्जन करने आये युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. जिसमें शिवकुमारी देवी, अमीर महतो एवं पंकज महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. मामले की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सिमरिया घाट की ओर दौड़ पड़े.मारपीट करनेवाले युवक तो मौके से फरार हो गये, किंतु वहां उपस्थित मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. सूचना पाकर चकिया ओपी के एएसआई अशरफी दूबे दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार के काफी बीच-बचाव के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.मुखिया ने बताया कि विधायक ने कहा पहले घायलों का इलाज करवाइए, उसके बाद जो कहियेगा सहयोग किया जायेगा. वहीं शादी-ब्याह का माहौल होने की वजह से घायल लोगों का इलाज स्थानीय रूप से किया जा रहा है. लोगों ने कहा इस घटना में कई और लोगों के साथ मारपीट हुई है. मारपीट करनेवाले सभी युवक नशे में थे. लोगों में काफी आक्रोश है.