Advertisement
लाठी से पीट युवक की हत्या
बरौनी. तेघड़ा थाना क्षेत्र के नक्सलग्रस्त अंबा गांव में 29 सितंबर की शाम में आपसी विवाद के कारण बदमाशों ने घर में घुसकर लगभग 40 वर्षीय युवक को लाठी से पीट-पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. बाद में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत […]
बरौनी. तेघड़ा थाना क्षेत्र के नक्सलग्रस्त अंबा गांव में 29 सितंबर की शाम में आपसी विवाद के कारण बदमाशों ने घर में घुसकर लगभग 40 वर्षीय युवक को लाठी से पीट-पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
बाद में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के अंबा गांव निवासी सीताराम पंडित के रूप में की गयी है. मारपीट की घटना में मृतक की पत्नी कृष्णा देवी और पुत्री पूजा कुमारी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. बेगूसराय के अस्पताल में जख्मी मां-बेटी का इलाज चल रहा है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है.
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों की शिकायत पर तेघड़ा थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. तेघड़ा के थाना अध्यक्ष राम स्वारथ पासवान ने बताया कि सीताराम पंडित अपने घर के आंगन में गाय को खाना खिला रहा था. इसी दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने आपसी विवाद के कारण घर में घुसकर लाठी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. हत्याकांड में गांव के ही राकेश पंडित, मुकेश पंडित, सुनीता देवी, नंदनी देवी, वीणा देवी सहित कुल पांच लोगों को नामजद किया गया है. तेघड़ा पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
पुलिस नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. ज्ञात हो कि मृतक ही अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाला एक मात्र सदस्य था. उसकी मौत होने व पत्नी के गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद उस परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना के बाद इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement