28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएचयू की घटना से छात्राएं आक्रोशित

बेगूसराय : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में विगत दिनों छात्राओं के साथ छेड़खानी के विरोध में प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज के खिलाफ में विभिन्न छात्र संगठनों के द्वारा आक्रोश मार्च और जुलूस निकाले जा रहे हैं. इस शृंखला में एआइएसएफ ने श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय से आक्रोश मार्च निकाला. श्री […]

बेगूसराय : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में विगत दिनों छात्राओं के साथ छेड़खानी के विरोध में प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज के खिलाफ में विभिन्न छात्र संगठनों के द्वारा आक्रोश मार्च और जुलूस निकाले जा रहे हैं. इस शृंखला में एआइएसएफ ने श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय से आक्रोश मार्च निकाला. श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर आयोजित एआइएसएफ छात्रा इकाई द्वारा विरोध प्रदर्शन में छात्राओं को संबोधित करते हुए एआइएसएफ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि जब से मोदी की सरकार आयी है तब से महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है.

उन्होंने कहा कि बीएचयू की घटनाओं के जिम्मेदार बीएचयू के वीसी हैं. दोषी पुलिस और छेड़खानी करने वालों पर कार्रवाई होने तक हमारा संगठन अपना आंदोलन जारी रखेगा. एआइएसएफ छात्रा कमेटी की राष्ट्रीय परिषद सदस्य अमृता सिंह ने कहा कि महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा, शिक्षा और सम्मान के लिए लड़ रही हमारी बहनों पर पुलिस के द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया . इससे हमारी बहनें और महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं

. इसका हमारी छात्रा इकाई पूरी तरह से निंदा करती है.वहीं महिला समाज की जिला अध्यक्ष ललिता कुमारी ने कहा कि इस सरकार को देश की महिलाओं के सम्मान की परवाह नहीं है. जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि यहां महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा व सम्मान खतरे में है. विश्वविद्यालय अध्यक्ष रूपक कुमार ने कहा कि मोदी देश के छात्र नौजवानों के साथ तो छलावा किया ही है. अब महिलाएं और छात्राओं के साथ भी छलावा करने का काम कर रहा है. जिसका हमारा संगठन हमेशा से विरोध करता आया है और करेगा.

मौके पर कोमल कुमारी, जीनत परवीन, खुशबू कुमारी, सिंपी कुमारी, चांदनी परवीन, गजाला परवीन, बेगूसराय के कोषाध्यक्ष अमरेश, शाहरुख इत्यादि सहित दर्जनों छात्राएं उपस्थित थी. इससे पहले छात्राओं का क्रांतिकारी जत्था महिला कॉलेज का भ्रमण करते हुए महिला कॉलेज के गेट पर पहुंचा और वहां पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें