27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया के प्रकोप से एक ही परिवार के छह लोग बीमार

बेगूसराय : डायरिया के प्रकोप में आने से एक ही परिवार के छह लोग बीमार हो गये. जिसमें से पांच लोगों का इलाज सदर अस्पताल एवं एक व्यक्ति का इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. जानकारी अनुसार सिंघौल निवासी देवनारायण साह पिछले दिनों घर में बनी मछली एवं मकई की रोटी खायी थी. […]

बेगूसराय : डायरिया के प्रकोप में आने से एक ही परिवार के छह लोग बीमार हो गये. जिसमें से पांच लोगों का इलाज सदर अस्पताल एवं एक व्यक्ति का इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. जानकारी अनुसार सिंघौल निवासी देवनारायण साह पिछले दिनों घर में बनी मछली एवं मकई की रोटी खायी थी. जिसके बाद अचानक देवनारायण साह को उल्टी होने लगी. आनन-फानन में उन्हें निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

देवनारायण साह को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही अन्य सदस्यों की भी तबीयत बिगड़ने लगे. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच के क्रम में पाया गया कि सभी लोग डायरिया के शिकार हो गये हैं. डायरिया के प्रकोप में आने से सुधीर साह की पत्नी चंदा देवी, पुत्री आरती कुमारी, तन्नू कुमारी, मुस्कान कुमारी एवं देवनारायण साह की पुत्री अंजू कुमारी गंभीर रूप से बीमार हो गयी. सदर अस्पताल में चिकित्सकों के टीम द्वारा डायरिया से ग्रसित लोगों का इलाज कराया जा रहा है.

इन दिनों शहर के विभिन्न हिस्सों में डायरिया का प्रकोप लगातार जारी है. पिछले दिनों ही शाहपुर गांव में एक ही परिवार से कई लोग गंभीर रूप से ग्रसित हो गये थे. साथ ही डायरिया के प्रकोप में आने से एक लोगों की मौत भी हो गयी थी. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ हरिनारायण सिंह ने बताया कि डायरिया के प्रकोप से ग्रसित मरीज के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की गयी है. इस प्रकार के मरीजों के लिए एक अलग वार्ड ही रखा गया है, ताकि उनके इलाज में कोई परेशानी न हो. साथ ही साथ डायरिया का प्रकोप और अत्यधिक न हो इसके लिए क्षेत्र में जागरूकता अभियान चला कर लोगों को बचाव एवं बचने का तरीका बताया जायेगा, ताकि अन्य कोई भी डायरिया के प्रकोप में नहीं आ सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें