गढ़पुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर बहियार में दलित दंपति की हुई हत्या
Advertisement
दो हत्याओं से फूटा गुस्सा िवरोध. आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
गढ़पुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर बहियार में दलित दंपति की हुई हत्या पुलिस वैज्ञानिक तरीके से घटना के अनुसंधान में जुटी बेगूसराय : शुक्रवार की रात गढ़पुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर बहियार में दलित दंपति (चंद्रदेव पासवान-यशोदा देवी) की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर इलाके में सनसनी फैला दी है. बताया जाता है कि अपराधियों […]
पुलिस वैज्ञानिक तरीके से घटना के अनुसंधान में जुटी
बेगूसराय : शुक्रवार की रात गढ़पुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर बहियार में दलित दंपति (चंद्रदेव पासवान-यशोदा देवी) की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर इलाके में सनसनी फैला दी है. बताया जाता है कि अपराधियों ने डंडे-पत्थर से पिटाई कर दंपति को मौत की नींद सुला दी. शनिवार की सुबह जब परिजन बहियार स्थित डेरा पर गये, तो दोनों का शव देख सन्न रह गये. शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. दोनों वृद्धों के शव को देखते ही ग्रामीणों को गुस्सा फूट पड़ा.
देखते ही देखते अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गढ़पुरा-बेगूसराय पथ को जाम कर पुलिस-प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की. सूचना पाकर बखरी एसडीपीओ सोनू कुमार के नेतृत्व में गढ़पुरा, बखरी सहित थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं गुस्साये लोगों से वार्ता करने की कोशिश की. लेकिन, आक्रोशित लोग वरीय अधिकारियों के बुलाने की मांग को लेकर जाम स्थल पर डटे रहे. इस संबंध में मृतक के परिजन का कहना है कि उन्हें किसी के साथ कोई विवाद नहीं है. फिर इस घटना को अंजाम क्यों और किसने दिया है.
लोगों के जेहन में कौंध रहे कई सवाल :लोगों के जेहन में यह सवाल कौंध रहा है कि संत प्रवृत्ति की राह पर चलने वाले चंद्रदेव पासवान एवं उनकी पत्नी यशोदा देवी ने किसी का क्या बिगाड़ा था. ज्ञात हो कि उक्त दंपति अन्य दिनों के भांति बीती रात धर्मपुर बहियार में अपने डेरा पर सोये थे. इसी दौरान देर रात अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गये.
पुलिस के लिए चुनौती बनी घटना:
यह डबल मर्डर केस पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी है. वहीं गढ़पुरा के थानेदार पवन कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी और घटना का शीघ्र खुलासा करने के लिए वैज्ञानिक तरीके से इस घटना का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही पुलिस कातिलों के गिरेबान तक पहुंच जायेगी. फॉरेंसिक जांच के माध्यम से पुलिस हत्यारे को ढूढने में लगी है.
धर्मपुर में पसरा है मातमी सन्नाटा:मृतक के तीन पुत्र दिल्ली में मजदूरी तो एक पुत्र गांव में ही नियोजित शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. उनके तीनों पुत्री की शादी-ब्याह हो चुकी है. उनके पुत्र व शिक्षक अर्जुन पासवान ने पुलिस के समक्ष पूछताछ में किसी से दुश्मनी से इन्कार किया है. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. सूचना पाकर बखरी के आरजेडी विधायक उपेंद्र पासवान भी घटनास्थल पर पहुंच कर पीडि़त परिजनों से मिल कर सांत्वना दी. साथ ही इस घटना में संलिप्त अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग पुलिस कप्तान से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement