शराबबंदी बेगूसराय जिले में पहले शराब की 40 दुकानों के मालिक थे संजय कुमार चौधरी
Advertisement
शराब दुकानों के मालिक बेच रहे मिठाइयां
शराबबंदी बेगूसराय जिले में पहले शराब की 40 दुकानों के मालिक थे संजय कुमार चौधरी बेगुसराय : रा ज्य में शराबबंदी आम लोगों की जिदंगी में बदलाव लेकर आयी है. बेगूसराय जिले के नावकोठी थाने की डफरपुर पंचायत निवासी संजय कुमार चौधरी उर्फ महाराज जी डेढ़ साल पहले तक जिले के मुख्य शराब व्यवसायी के […]
बेगुसराय : रा ज्य में शराबबंदी आम लोगों की जिदंगी में बदलाव लेकर आयी है. बेगूसराय जिले के नावकोठी थाने की डफरपुर पंचायत निवासी संजय कुमार चौधरी उर्फ महाराज जी डेढ़ साल पहले तक जिले के मुख्य शराब व्यवसायी के रूप में जाने जाते थे. शराब के धंधे में उनकी इतनी पकड़ थी कि इन्हें चुनौती देने वाला कोई नहीं था. जिले में कुल 40 शराब दुकानों के वह मालिक थे. लेकिन, उनके चेहरे पर अब जितनी खुशी झलकती है, वह डेढ़ साल पहले नहीं थी.
लेकिन, शराबबंदी की घोषणा के बाद संजय की जिदंगी ने नया मोड़ ले लिया. आज संजय शराब की जगह 75 किस्म की मिठाइयां बेच कर लोगों की जिंदगी में मिठास बढ़ा रहे हैं. कल तक उनसे नजर चुरा कर रास्ता बदल लेने वाले इनके रिश्तेदार और दोस्त अब उन्हें न केवल इज्जत बख्श रहे हैं, बल्कि इनके पास जाकर सम्मान भी दे रहे हैं. संजय की जिदंगी मे आये इस परिवर्तन के लिए संजय राज्य के मुखिया नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हैं. बेगूसराय शहर के बहुचर्चित रिहायशी इलाके
शराब दुकानों के…
कपसिया चौक पर शराब की जगह मिठाई की दुकान खोल कर संजय ने परिवर्तन की नयी नींव रख डाली. स्थानीय लोगों का कहना है कि संजय का यह कदम उनलोगों के लिए उदाहरण है, जो कभी शराब कारोबार से अलग नहीं होना चाहते थे. संजय की दो बेटियां और एक बेटे हैं. वह इन्हें पढ़ा-लिखा अच्छा इंसान बनाना चाहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement