28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूड एंड एलाइड यूनियन के कर्मियों का अनशन शुरू

बेगूसराय : ठेकेदार के द्वारा उचित मजदूरी का भुगतान करने, मजदूरों को पहचान पत्र व पीएफ की सुविधा बहाल करने व तिलरथ गोदाम में ही भंडारण करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत समाहरणालय के दक्षिणी गेट पर ऑल इंडिया फूड एंड एलाइड वर्कर्स यूनियन ने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू […]

बेगूसराय : ठेकेदार के द्वारा उचित मजदूरी का भुगतान करने, मजदूरों को पहचान पत्र व पीएफ की सुविधा बहाल करने व तिलरथ गोदाम में ही भंडारण करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत समाहरणालय के दक्षिणी गेट पर ऑल इंडिया फूड एंड एलाइड वर्कर्स यूनियन ने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया.

अनशन में विपिन महतो के नेतृत्व में कुल 48 मजदूर भूख हड़ताल पर बैठे. मजदूरों के आमरण अनशन को अन्य संगठनों का समर्थन मिलना आरंभ हो गया. अनशन का समर्थन करते हुए उपभोक्ता संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजीव भारती ने कहा कि यदि इन गरीब मजदूर परिवार की हालातों पर जिला प्रशासन संवेदनशील तरीके से त्वरित कदम नहीं उठाती है तो छठ पूजा के बाद उपभोक्ता संरक्षण समिति चरणबद्ध आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा कि यदि किसी को सम्मान पाना रहता है

तो उन्हें भी किसी का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मजदूरों की मांगों को जिला प्रशासन को सम्मान पूर्वक विचार करना चाहिए. इस मौके पर मजदूर नेता विपिन महतो ने कहा कि हम सारे मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है. बिहार राज्य भंडार निगम का गोदाम रहने के बावजूद भाड़े का टाटा गोदाम, बरौनी, एवं तेघड़ा गोदाम से दूसरे मजदूरों के द्वारा माल ढुलाई की जा रही है .उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 से ही 38 मजदूर काम कर रहे हैं. इस अवसर पर विजय महतो, मो जलील, पंकज महतो, अजय पासवान, असेश्वर साह आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें