24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए चहल-पहल

बेेगूसराय : नवरात्र को लेकर शहर के बाजारों में चहल-पहल तेज हो चुकी है.आसपास के क्षेत्रों से विभिन्न तरह के समानों की खरीदारी करने को लेकर बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है. चारों ओर दुर्गापूजा पंडाल बनाने की तैयारी जोरों पर है. पूजा समिति कार्यकर्ता तोरण-द्वार निर्माण के लिए बांस बल्ले लगाने में दिन-रात एक […]

बेेगूसराय : नवरात्र को लेकर शहर के बाजारों में चहल-पहल तेज हो चुकी है.आसपास के क्षेत्रों से विभिन्न तरह के समानों की खरीदारी करने को लेकर बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है. चारों ओर दुर्गापूजा पंडाल बनाने की तैयारी जोरों पर है. पूजा समिति कार्यकर्ता तोरण-द्वार निर्माण के लिए बांस बल्ले लगाने में दिन-रात एक कर रहे हैं.

वहीं शहर की चरमरायी ट्रैफिक व्यवस्था के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी काफी बढ़ गयी है. शहर के विभिन्न स्थानों पर घंटों जाम लगना भी आरंभ हो गया है. जिससे आमलोग हलकान हो रहे हैं. शहर के मुख्य-मुख्य स्थान जो जाम को लेकर चिह्नित किये गये हैं वैसी जगहों पर जिला प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था तो की गयी है. परंतु वो जमीन पर दिखायी नहीं पड़ रही है. शहर के कई मुख्य क्षेत्र अभी भी जाम का शिकार बना हुआ है. जिस पर जिला प्रशासन को अति विशेष निगरानी की जरूरत है.

कर्पूरी स्थान चौक से मस्जिद मोड़ जाम का मुख्य केंद्र:बाजार में खरीदारी के कारण मेन रोड बाजार में आवागमन काफी बढ़ गयी है. छोटे वाहन व बाइक सवारी के कारण यहां जाम की स्थिति बन जाती है तो वहीं छोटे मालवाहक वाहन व ट्रैक्टर के प्रवेश को भी जिला प्रशासन को व्यवस्थित करने में महत्वपूर्ण फैसले लेने की जरूरत है.
काली स्थान चौक से दिनकर कला भवन चौक जाम का केंद्र बना है :शहर का पूर्वी बाजार व कई स्कूल कॉलेज होने के कारण इस क्षेत्र में काफी गहमागहमी बनी रहती है. विष्णुपुर दुर्गापूजा मेला जिले में प्रमुख आकर्षण का केंद्र है. जबकि उक्त क्षेत्र में लोग मेले से पहले ही जाम की परेशानी झेल रहे हैं . लोगों को घंटों जाम से निकल कर आवागमन करना काफी कष्टप्रद हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें