नावकोठी : थाना के महेशवाड़ा बहियार जयमंगला गढ़ पथ से लावारिस हालत में एक पिकअप वाहन तथा उस पर लदे रॉयल स्टैग शराब की 75 कार्टन बरामद की है. नावकोठी थानाध्यक्ष शशि कुमार को उक्त रास्ते से शराब की आपूर्ति की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. इसी संदर्भ में थानाध्यक्ष, एएसआइ स्वानंद प्रसाद मंडल तथा सैप के जवानों ने उक्त पथ की नाकेबंदी की थी. वाहन चेकिंग में महेशवाड़ा जयमंगला गढ़ पथ पर पुलिस को देखते हुए वाहन का चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया.
सर्च करने पर उसमें रॉयल स्टैग के 75 कार्टन शराब पायी गयी. पुलिस ने वाहन सहित शराब को जब्त कर लिया. जब्त शराब में 750 एमएल की 168 बोतल, 375 एमएल की 672 बोतल, 180 एमएल की 1584 कुल 2424 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है. इस संदर्भ में बखरी डीएसपी सोनू कुमार ने बताया कि इसके पूर्व भी इस क्षेत्र से मंझौल ओपी पुलिस द्वारा छापेमारी में बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गयी थी. लेकिन दुर्गापूजा और मुहर्रम के मद्देनजर इतनी बड़ी संख्या में शराब की बरामदगी नावकोठी पुलिस की बड़ी कामयाबी है. इस मिशन में लगे सभी पदाधिकारी को सम्मानित करने के लिए वरीय अधिकारी को लिखा जायेगा.