19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्तौल के साथ एक गिरफ्तार

बलिया : गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में बलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के जानीपुर से दही के डिब्बे में रखी दो देशी पिस्तौल एवं पांच गोलियों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के जानीपुर निवासी दीना यादव बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने […]

बलिया : गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में बलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के जानीपुर से दही के डिब्बे में रखी दो देशी पिस्तौल एवं पांच गोलियों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के जानीपुर निवासी दीना यादव बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति दही के बरतन में पिस्तौल व गोली रख कर कहीं बेचने जाने की तैयारी में है. सूचना पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति के घर पर छापेमारी की.

छापेमारी में साइकिल पर रखे दही के डिब्बे को सर्च करने पर दो देसी पिस्तौल एवं पांच जिंदा कारतूस बरामद किया. वहीं दीना यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार दिना यादव ने बताया कि साइकिल मेरी थी, जिसे मांग कर गांव के ही दिलीप यादव ले गया था. मेरे दरवाजे पर साइकिल लगाकर मुझसे गाय खरीदने की बात कर रहा था. इसी बीच पुलिस आ गयी. गिरफ्तार व्यक्ति ने गांव के ही दिलीप यादव पर उसे साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है.बलिया पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें