अनदेखी भी हो रही है. आज बचपन बचाओ की चर्चा जोर-शोर से होने लगी है, तो इसका मुख्य कारण असंतुलित विकास भी रहा है. शहर में बड़े पुल, लंबी चिकनी सड़कों का विकास तो किया जा रहा है, परंतु बच्चों के लिए शहर में समुचित पार्क का न होना, शहरी बच्चों एवं अन्य व्यक्तियों के लिए भी कई तरह की परेशानियां उत्पन्न करती हैं.
Advertisement
कागजों में सिमट गयीं योजनाएं
अनदेखी भी हो रही है. आज बचपन बचाओ की चर्चा जोर-शोर से होने लगी है, तो इसका मुख्य कारण असंतुलित विकास भी रहा है. शहर में बड़े पुल, लंबी चिकनी सड़कों का विकास तो किया जा रहा है, परंतु बच्चों के लिए शहर में समुचित पार्क का न होना, शहरी बच्चों एवं अन्य व्यक्तियों के […]
मानिसक स्वास्थ्य में सहायक होते हैं पार्क:खेल व मनोरंजन मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए अत्यंत ही आवश्यक है. अन्य कई तरह के गंभीर शारीरिक एवं मानसिक कार्य से लोग जब थक जाते हैं, तो टहलना, खेलना, हंसना, बोलना व मनोरंजन करने से मानसिक थकावट दूर तो होती ही है, साथ-साथ नयी ऊर्जा भी प्राप्त होती है. शहर में कोई जीवंत पार्क नहीं होने से शहर के बच्चे व व्यक्ति इस सुविधा से लंबे समय से वंचित हैं.
सड़क के तिराहे पर बची जगहों को दिया गया पार्क का लुक:निगम क्षेत्र के सुभाष चौक बाइपास ओवरब्रिज के पास बनते त्रिकोण को घेर कर पार्क का लुक देने की कोशिश में आइओसी व नगर निगम ने खर्च तो काफी किये, परंतु यह कोशिश शहर के सौंदर्यीकरण को तो बढ़ाया, परंतु पार्क की कमी को पूरा नहीं कर सका. हालांकि बची जगह भी एनएच के फोरलेन बनने से जल्द ही नष्ट हो जायेगी.
डॉ राजेंद्र प्रसाद पार्क की भी स्थिति जर्जर:हर-हर महादेव चौक पर चौराहे के मध्य बची हुई जगह को भी पार्क का आउट लुक दिया गया, परंतु वर्तमान में वह आउटलुक भी नष्ट होने को है. पार्क के पास सड़क पर शौचालय साफ करने वाले टंकी वाहन लगे रहते हैं, तो वहीं घेराबंदी के अंदर बड़े-बड़े घास उग आये हैं.
पार्क का मिल रहा है सिर्फ आश्वासन:शहर के नौलखा मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर पार्क बनने की बात हो रही है, परंतु इस दिशा में सकारात्मक कदम नहीं उठाने से पार्क बनने की बात सिर्फ आश्वासन ही नजर आ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement