बरौनी (नगर) : बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पकठौल भगवानपुर पथ पर कौआ टाल पुल के पास बीती शाम नकाबपोश अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पकठौल से बीहट आ रहे सैमसंग कंपनी के सेल्समैन व सिमरिया- एक पंचायत निवासी कपिलदेव राय के पुत्र मुरारी कुमार को नकाबपोश अपराधी हथियार का भय दिखा कर पास में रखे 47 हजार रुपया नकद एवं 24 मोबाइल सेट लूट कर फरार हो गये. पीड़ित मुरारी कुमार बीहट बाजार स्थित लेखनी मोबाइल दुकानदार विनीत पाठक के सैमसंग कंपनी का सेल्समैन है. वह पकठौल, भगवानपुर सहित अन्य क्षेत्रों में मोबाइल दुकानदार को मोबाइल सेट पहुंचाने बाइक से गया था.
दुकानों में मोबाइल सेट देने के बाद दुकानदार द्वारा दी गयी राशि व शेष बचे मोबाइल लेकर वापस बीहट आ रहा था. तभी कौआ टाल पुल के समीप काले रंग के हीरो होंडा पैशन प्रो बाइक पर तीन नकाबपोश सवार होकर उसका पीछा करते हुए पहले उसके बाइक में ठोकर मार दी. ठोकर लगने से वह गिर पड़ा. उसके गिरते ही नकाबपोश लुटेरों ने हथियार का भय दिखा कर लाल रंग के बैग रखे सैमसंग कंपनी का नया 22 सेट एवं दो सेट पुराना मोबाइल के साथ-साथ पास में रखे 47 हजार रुपया लूट कर एन एच- 28 के रास्ते फरार हो गया.
सेल्समेन मुरारी कुमार के फर्द बयान पर बरौनी थाना में तीन लुटेरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. बरौनी इंस्पेक्टर गजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही लुटेरों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया जायेगा.