बखरी : मंगलवार 29 अगस्त को बखरी नगर पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी. यह चुनाव सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न कराया गया. सुबह से ही मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर कतारबद्ध हो गये. बारी-बारी से मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
Advertisement
बखरी में इवीएम में खराबी के कारण कुछ जगहों पर देर से शुरू हुआ मतदान
बखरी : मंगलवार 29 अगस्त को बखरी नगर पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी. यह चुनाव सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न कराया गया. सुबह से ही मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर कतारबद्ध हो गये. बारी-बारी से मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग […]
सुरक्षा व्यवस्था एवं सुविधाओं से लैस थे मतदान केंद्र : उपद्रवियों एवं किसी तरह की गड़बड़ी करने वालों के लिए प्रशासन एवं सुरक्षा बल काफी चुस्त-दुरुस्त दिखी. किसी तरह की गड़बड़ी एवं हंगामा करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए प्रशासन नजर बनाये हुए थे. सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा को लेकर टेंट, चलंत मतदान केंद्र बनाये गये थे.
वार्ड नौ एवं 13 में बनाये गये थे चलंत मतदान केंद्र
मतदान केंद्र संख्या 15 आदर्श मतदान केंद्र को मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए दो मतदान केंद्रों को चलंत मतदान केंद्र बनाये गये थे. सबसे कम मतदाताओं वाले मतदान केंद्र वार्ड नौ में कुल 635 मतदाता, एवं पुरानी थाना रोड स्थित वार्ड 13 में कुल 824 मतदाता हैं. जिसमें मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए चलंत मतदान केंद्र बनाये गये थे. वहीं मध्य विद्यालय बखरी मतदान केंद्र संख्या 15 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था .
13 सौ से ऊपर मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों पर एक की जगह बनाये गये दो मतदान केंद्र
नगर पंचायत बखरी में 25 हजार 227 मतदाता हैं. जिसमें 20 वार्डों के लिए कुल 100 उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े थे. मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए चुनाव अधिकारी ने 20 वार्डों के लिए कुल 27 मतदान केंद्र बनाये थे. जिस मतदान केंद्र पर 13 सौ से अधिक वोटर हैं. वहां दो मतदान केंद्र बनाये गये. प्रशासन के द्वारा इस तरह के कुल सात मतदान केंद्र बनाये गये थे.
कुछ जगहों पर इवीएम में खराबी के चलते देर से शुरू हुआ मतदान
नगर पंचायत मतदान केंद्र संख्या 1 , 2 , 6 , 16 एवं 20 में चुनाव शुरू होने के समय इवीएम मशीन में खराबी आ गयी. कुछ देर बाद ही दूसरी इवीएम मशीन लगाकर चुनाव प्रारंभ कराया गया. जिसके चलते कुछ समय विलंब से चुनाव शुरू हो पाया. बखरी एसडीएम सुधीर कुमार ने बताया कि कुछ जगह पर इवीएम में खराबी के चलते चुनाव देरी से शुरू हो पायी है.उन्होंने कहा कि नगर पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. चुनाव का परिणाम 31 अगस्त को मतगणना के बाद घोषित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement