गढ़हारा : सहायक थाना गढ़हारा अंतर्गत रेलवे कॉलोनी गढ़हारा परिसर में लगातार चोरी की घटनाओं में इजाफा होने से रेलकर्मी के परिजनों समेत कर्मियों की नींद हराम हो गयी है.मालूम हो कि करीब बीते चार माह के अंदर कॉलोनी परिसर में छोटी-बड़ी घटना के साथ चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. इससे रेलकर्मियों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन व रेल प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है. रेलकर्मियों ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए अविलंब सुरक्षा और संरक्षा की मांग की है.
ज्ञात हो कि बीते माह 18 मई की रात विद्युत विभाग के कर्मचारी मनोज कुमार सिंह के क्वार्टर का दरवाजा तोड़कर जेवरात समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी हुई थी. वहीं पड़ोस के रेलकर्मी प्रवीण कुमार सिंह के क्वार्टर से सोफासेट समेत अन्य कीमती सामान चोरी हुआ था. साथ ही कई छिटपुट घटनाओं के साथ दर्जनों रेलकर्मियों के क्वार्टर के पास से साइकिल चोरी की घटना घट चुकी है.मामला जो भी हो इन दिनों रेलवे परिसर गढ़हारा में हो रही घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है.गढ़हारा रेल परिक्षेत्र में चोरी की घटनाओं को रोकना स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है.