17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की मौत पर यूपी सरकार का फूंका पुतला

विरोध . जअपा ने िनकाला आक्रोश मार्च बेगूसराय : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 33 मासूम बच्चों की मौत से आक्रोशित होकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को आक्रोश मार्च निकाला. और वीर कुंवर सिंह चौक पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका. […]

विरोध . जअपा ने िनकाला आक्रोश मार्च

बेगूसराय : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 33 मासूम बच्चों की मौत से आक्रोशित होकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को आक्रोश मार्च निकाला. और वीर कुंवर सिंह चौक पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका. नगर मंत्री प्रभात कुमार पिंटू की अध्यक्षता में एक सभा हुई. सभा में जन अधिकार युवा परिषद के जिला अध्यक्ष समीर चौहान ने कहा कि सुशासन का दावा करने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र और कर्मभूमि गोरखपुर में जिस तरह से 33 बच्चे सरकार की लापरवाही और अकर्मण्यता के कारण अकाल मृत्यु के शिकार हो गये. इससे मानवता शर्मसार हुआ है. ऐसी स्थिति में योगी आदित्यनाथ को अपने पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं है. नैतिकता के आधार पर उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. हमारा संगठन इस दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करता है. अंजय कुमार व आशुतोष कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार हर मोरचे पर फेल हो गयी है. सभा का संचालन धर्मराज कुमार ने किया. मौके पर राजा कुशवाहा, राहुल कुमार, सत्यम कुमार, सुधांशु कुमार, अमित प्रभाकरण, सुभाष प्रियदर्शी, विजेंद्र कुमार, विजय शर्मा, संजीत पासवान, मो जाहिद, शंकर महतो, चंदन महतो आदि उपस्थित थे. सभा के बाद दो मिनट का मौन धारण कर मृत बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें