17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों के कर्तव्य निर्वाह से ही बनेगा सुंदर समाज: प्रतिभा

प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में सम्मान समारोह का किया गया आयोजन बेगूसराय : शिक्षक अगर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और समय पर स्कूल जा कर बच्चों को शिक्षित करने में अपना समय देंगे तो समाज की तरक्की होने से कोई नहीं रोक सकता है. उक्त बातें शहर के प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में संघ […]

प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

बेगूसराय : शिक्षक अगर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और समय पर स्कूल जा कर बच्चों को शिक्षित करने में अपना समय देंगे तो समाज की तरक्की होने से कोई नहीं रोक सकता है. उक्त बातें शहर के प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में संघ के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुंगेर प्रमंडल की शिक्षा उप निदेशक प्रतिभा कुमारी ने कहीं. उन्होंने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि आप अगर सही तरीके से अपना काम करेंगे, तो आपको अपने सेवा के दौरान किसी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश साफी ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं. इस बात को बखूबी समझने की जरूरत है.
उन्होंने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि आज भी कई स्कूलों में बच्चे छोटी-छोटी बातों की जानकारी नहीं रख पाते हैं. इसमें बदलाव लाना होगा. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में प्रतिभाशाली बच्चों की कमी नहीं है. जरूरत है शिक्षकों को ऐसे बच्चों की प्रतिभा को निखारने की. उन्होंने शिक्षकों से सही समय पर स्कूल जाने की अपील की. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि आपकी हर समस्या के लिए हमलोग चिंतित हैं. मौके पर शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) श्याम बाबू राम ने कहा कि आप विद्यालय की चिंता करें और हमलोग कार्यालय की चिंता करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. कोशी प्रमंडल के स्वास्थ्य उप निदेशक डॉ शशिभूषण प्रसाद शर्मा ने शिक्षकों खासकर शिक्षिकाओं से अपील करते हुए कहा कि स्कूली बच्चों के भविष्य निर्माण में आपकी महती भूमिका है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता करने की भी जरूरत है. उन्होंने शिक्षिकाओं से अपील करते हुए कहा कि स्कूल में बच्चे पढ़ाई के लिए आते हैं और आपको लगता है कि इन बच्चों के अंदर किसी प्रकार की बीमारी है. जिससे इसका विकास नहीं हो रहा है तो अवश्य इसकी सूचना बच्चों के अभिभावकों को दें . इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव उमेश प्रसाद सिंह ने शिक्षकों की समस्याओं की तरफ उपस्थित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया. इस मौके पर संघ के सचिव श्री सिंह ने उपस्थित अतिथियों को चादर देकर सम्मानित किया. मौके पर पूर्व विधायक अनिल चौधरी,भारत सेवक समाज के जिलाध्यक्ष फुलेना सिंह समेत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें