22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक लूटने पहुंचा शातिर गिरफ्तार

कार्रवाई. एसबीआइ पंचवीर शाखा को लूटने की थी प्लानिंग साहेबपुरकमाल : बलिया थाना का मोस्ट वांटेड अपराधी नगर गामा बलिया निवासी ज्योतिष सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.भारतीय स्टेट बैंक पंचवीर शाखा को लूटने के उद्देश्य से पंचवीर पहुंचा शातिर बदमाश पुलिस के द्वारा बिछाये जाल में फंस गया. पुलिस के मुताबिक खगड़िया चित्रगुप्त नगर […]

कार्रवाई. एसबीआइ पंचवीर शाखा को लूटने की थी प्लानिंग

साहेबपुरकमाल : बलिया थाना का मोस्ट वांटेड अपराधी नगर गामा बलिया निवासी ज्योतिष सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.भारतीय स्टेट बैंक पंचवीर शाखा को लूटने के उद्देश्य से पंचवीर पहुंचा शातिर बदमाश पुलिस के द्वारा बिछाये जाल में फंस गया. पुलिस के मुताबिक खगड़िया चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के माइक्रो फाइनेंस कंपनी के बैंक में तीन चार दिन पूर्व चार लाख रुपया लूट की वारदात के बाद खगड़िया पुलिस ने साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के डीहा निवासी अभिषेक कुमार उर्फ मन्नू सहित तीन अपराधियों को पकड़ा था.
उससे पूछताछ में इस गिरोह का मुख्य सरगना के रूप में ज्योतिष सिंह का नाम सामने आया.ज्योतिष सिंह को पकड़ने के लिए खगड़िया पुलिस ने जाल बिछाया और शुक्रवार को पंचवीर बैंक के समीप घात लगाकर ज्योतिष सिंह के आने का इंतजार करने लगी. दिन के करीब साढ़े तीन बजे एक स्वीफ्ट गाड़ी से एक साथी के साथ ज्योंही पंचवीर रामधुनी चौक के समीप पहुंचा तो उसे पुलिस द्वारा पीछा करने की भनक लग गयी और वह बैंक लूटने के बजाय सीधे परोड़ा गांव की तरफ भागने लगा. तभी पूर्व से घात लगाये खगड़िया और साहेबपुरकमाल थाने की पुलिस उसका पीछा करने लगी.आगे कुछ दूरी पर अपराधी गाड़ी छोड़कर हवाई फायरिंग करते खेत की ओर भाग कर कब्रिस्तान की झाड़ी में छिप गये.
उसको खोजते हुए साहेबपुरकमाल थाने के एसआइ वीरेंद्र कुमार और चित्रगुप्त नगर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार जब उसके समीप पहुंचे तो अपराधी ने उन पर पिस्तौल तान दिया. साहस का परिचय देते हुए दोनों पुलिस अधिकारी उस पर अटैक कर झाड़ी में दबोच लिया. इस कार्रवाई में स्थानीय सैकड़ों लोगों ने भी पुलिस को सहयोग किया.थाना प्रभारी ने बताया कि ज्योतिष सिंह खूंखार अपराधी है. इसने दर्जनों संगीन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. बलिया थाना की पुलिस को इसकी बहुत दिनों से तलाश थी. कुख्यात अपराधी के पकड़े जाने की खबर सुनकर बेगूसराय के एसपी भी थाना पर अचानक पहुंच गये. जिससे थाना में अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि आरक्षी अधीक्षक दो से चार मिनट ही वहां रुके थे. गिरफ्तार अपराधी को खगड़िया थाने की पुलिस ले गयी. इस अभियान में खगडि़या नगर थाना प्रभारी मो इस्लाम, चित्रगुप्त नगर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, मुफस्सिल खगडि़या थाना प्रभारी रंजीत कुमार, साहेबपुरकमाल थाना प्रभारी राजेश, एसआइ वीरेंद्र, एएसआइ विपिन यादव, टाइगर मोबाइल सन्नी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें