बरौनी(नगर) : जीरोमाइल ओपी क्षेत्र के अंतर्गत दिनकर जीरोमाइल गोलंबर के समीप टेंपो से उतर रहे सवार बीहट गुरूदासपुर टोला निवासी राम सेवक सिंह से बुधवार की शाम बाइक सवार दो लोगों द्वारा एक लाख रुपये झपट कर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. जीरोमाइल ओपी के एसआइ लगनदेव राम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रामसेवक सिंह हरहर महादेव चौक बेगूसराय से टेंपो से जीरोमाइल पहुंचे.वहां बीहट स्थित घर जाने के लिए उतरे ही थे
कि उनके हाथ से दो मोटर साइकिल सवार झपट्टा मारकर हैंडबैग झपट कर फरार हो गये.पीड़ित द्वारा मामले की लिखित जानकारी दी गयी, जिसमें बताया गया कि बैग में एक लाख रुपये थे.आवेदन के आधार पर दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है.