Advertisement
खाते से उड़ाये दो लाख 84 हजार
साहेबपुरकमाल : प्रखंड क्षेत्र के सादपुर निवासी सुरेंद्र साह की एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर उसके बैंक खाते में जमा कुल दो लाख 84 हजार 976 रुपये निकासी कर ली गयी है. पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर एटीएम धारी सुनीता देवी के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की जांच करने की गुहार लगायी है. […]
साहेबपुरकमाल : प्रखंड क्षेत्र के सादपुर निवासी सुरेंद्र साह की एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर उसके बैंक खाते में जमा कुल दो लाख 84 हजार 976 रुपये निकासी कर ली गयी है. पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर एटीएम धारी सुनीता देवी के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की जांच करने की गुहार लगायी है. पीड़ित सुरेंद्र साह ने बताया कि उसका खाता भारतीय स्टेट बैंक लखिमनियां में खुला हुआ है. जिसका खाता संख्या-11664207986 है.
उसने बताया कि बैंक द्वारा निर्गत एटीएम कार्ड लेकर 22 जुलाई को बेगूसराय गया. जहां रुपये की आवश्यकता पड़ने पर कचहरी रोड बेगूसराय स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम से रुपये की निकासी करने गया. जहां पूर्व से दो अज्ञात युवक खड़ा था. मैंने एटीएम मशीन में कार्ड डाला तो मशीन से न कोई जवाब आया और न ही रुपया निकला. इतने में पूर्व से वहां खड़ा दो में से एक लड़का मेरे समीप आकर बोला कि लाइए हम आपका रुपया निकाल देते हैं . उस पर विश्वास कर हमने अपना एटीएम कार्ड उसे दे दिया. कार्ड डालने के बाद जब उसने पिन कोड मांगा तो हमने स्वयं पिन कोड डाला. परंतु फिर भी एटीएम से रुपया नहीं निकला.
उस अज्ञात युवक से जब मैंने अपना एटीएम कार्ड वापस मांगा तो उसने जो कार्ड वापस किया, वह कार्ड मेरा नहीं बल्कि किसी सुनीता देवी के नाम का कार्ड था. इसका पता तब लगा जब हम उसी समय बेगूसराय कोर्ट परिसर के एटीएम से रुपया निकालने गये. कार्ड डालते ही कार्डधारी का नाम सुनीता देवी अंकित हुआ. हमने मशीन खराब समझकर उतना ध्यान नहीं दिया. पुन: 29 जुलाई को जब पासबुक को अपडेट कराया तो खाता नील बताया.
क्योंकि 22 एवं 23 जुलाई को ही प्रवीण साह के खाता पर 98,400 एवं 27 जुलाई को उपेंद्र पासवान के खाता में 40,000 रुपया ट्रांसफर कर दिया गया था. जो शेष राशि खाते में बची थी वह रुपया भी एटीएम से निकासी कर ली गयी. जो एटीएम नंबर सुनीता देवी के नाम से जारी की गयी है. उसी एटीएम से राशि की निकासी हुई है. इसलिए उसी को नामजद करते हुए मामले की जांच की मांग की गयी है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement