28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुप्ता बांध से हथियार के साथ दो अपराधी धराये

तीन गोली व एक लोडेड देशी पिस्तौल बरामद गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस ने भेजा जेल बीहट : बरौनी रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के महना स्थित कांति-पार्वती कन्या हाइस्कूल के पास दो अपराधियों ने बुधवार की देर शाम गोली चला कर क्षेत्र में दहशत फैला दी. अपराधी हाथ में पिस्तौल लहराते हुए बेखौफ घूमते रहे. मामले की […]

तीन गोली व एक लोडेड देशी पिस्तौल बरामद

गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस ने भेजा जेल

बीहट : बरौनी रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के महना स्थित कांति-पार्वती कन्या हाइस्कूल के पास दो अपराधियों ने बुधवार की देर शाम गोली चला कर क्षेत्र में दहशत फैला दी. अपराधी हाथ में पिस्तौल लहराते हुए बेखौफ घूमते रहे.

मामले की सूचना मिलते ही संध्या गश्ती पर निकले बरौनी रिफाइनरी ओपी प्रभारी अजय कुमार अजनबी ने चकिया ओपी प्रभारी राजरतन और जीरोमाइल ओपी प्रभारी यशोदानंद पांडेय के साथ मिलकर जीरोमाइल सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र की घेराबंदी की. पुलिस के आने की भनक लगते ही दोनों अपराधी भागने लगे. लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर दोनों अपराधियों को चंडिका भगवती स्थान के समीप गुप्ता बांध पर पकड़ लिया.तलाशी के क्रम में पुलिस ने तीन गोली के साथ एक लोडेड देशी पिस्तौल बरामद किया.

गिरफ्तार अपराधियों में एक महना निवासी कैलाश लहेड़ी का पुत्र प्रेम कुमार उर्फ ठिकरा उर्फ काना तथा दूसरा सिंघौंल थाना अंतर्गत नागदह निवासी प्रमोद पासवान का पुत्र राजू कुमार उर्फ राकेश पासवान है. दोनों अपराधी क्षेत्र में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चकमा देते आ रहे थे. पूछताछ के बाद कांड संख्या -268/17 दर्ज कर गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया.

गिरफ्तार अपराधी पर कई मामले हैं दर्ज: बरौनी रिफाइनरी ओपी प्रभारी अजय कुमार अजनबी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी प्रेम कुमार उर्फ ठिकरा का लंबा अापराधिक इतिहास रहा है.उसके ऊपर चकिया,जीरोमाइल,एफसीआइ सहित अन्य थानों में एक दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं.

सिर्फ बरौनी रिफाइनरी में ही आधा दर्जन मामले दर्ज हैं,जिसमें रंगदारी,मार-पीट,डकैती,गोली चलाकर हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले हैं. गिरफ्तारी पूर्व उक्त अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में लगा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें