10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी नहीं देने पर व्यवसायी की दुकान पर फायरिंग

घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग बेगूसराय : लाखो सहायक थाना क्षेत्र के धबौली बाजार में मोटरसाइकिल सवार बेखौफ हथियार बंद अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर एक कपड़ा व्यवसायी के दुकान पर हवाई फायरिंग करके दहशत फैला दी. गोलीबारी के बाद धबौली बाजार के दुकानदार […]

घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
बेगूसराय : लाखो सहायक थाना क्षेत्र के धबौली बाजार में मोटरसाइकिल सवार बेखौफ हथियार बंद अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर एक कपड़ा व्यवसायी के दुकान पर हवाई फायरिंग करके दहशत फैला दी. गोलीबारी के बाद धबौली बाजार के दुकानदार के बीच दहशत फैल गयी है. अपराधियों द्वारा किये गये घटना की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी.
धबौली बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर घटना के विरोध में एनएच 31 को जाम कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी. घटना के संबंध में एसपी वस्त्रालय के संचालक रूपेश कुमार ने बताया कि धबौली बाजार में वह कपड़े की दो दुकान संचालित करता है.
सोमवार की दोपहर वह अपने एक दुकान पर बैठा था, जबकि दूसरे दुकान पर अन्य स्टाफ बैठ कर दुकानदारी कर रहे थे. इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी हथियार के साथ दुकान पर पहुंचे. दुकान पर बैठे स्टाफ संतोष से अपराधी ने रंगदारी की मांग की. जब दुकान के स्टाफ संतोष ने रंगदारी देने से मना किया तो आक्रोशित अपराधी ने तीन राउंड हवाई फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी.
लोगों की भीड़ इकट्ठा होता देख सभी अपराधी फिर से दो बार हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गयी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर दुकान के संचालक से पूछताछ की. गोलीबारी की घटना से आक्रोशित स्थानीय दुकानदारों ने तकरीबन एक घंटे तक एनएच-31 को जाम कर प्रदर्शन किया. दुकानदार अविलंब घटना में संलिप्त सभी अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
क्या कहते हैं एसपी
घटना में संलिप्त अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कीजा रही है. जिस दुकान में अपराधियों द्वारा रंगदारी की मांग की गयी थी, उस दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा था. सीसीटीवी कैमरा में दो अपराधियों की तसवीर आ गयी है. जल्द ही अपराधी गिरफ्तार कर लिए जायेंगे.
रंजीत कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक,बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें