बरौनी : तेघड़ा पुलिस ने शनिवार की शाम में किराना व्यवसायी शंभु पोद्दार से रंगदारी मांगने के आरोप में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. तेघड़ा थाने में गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है. तेघड़ा के थानाध्यक्ष राम स्वारथ पासवान ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान मधुरापुर गांव निवासी गोलू कुमार तथा चंदन कुमार के रूप में की गयी है. रंगदारी मामले में गिरफ्तार दोनों बदमाश मधुरापुर गांव निवासी शातिर अपराधी वेंकटवा गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं.
गिरफ्तार अपराधी इसके पूर्व भी कई संगीन कांडों में जेल जा चुका है. पुलिस ने बताया कि गिरोह के कुल चार अपराधी 15 जुलाई की शाम में तेघड़ा बाजार में किराना व्यवसायी शंभु पोद्दार की दुकान पर रंगबाजी टैक्स की मांग को लेकर धमकी देने गया था. इसी दौरान पुलिस की गश्ती टीम ने दो अपराधियों को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया.घटना में शामिल दो अन्य अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये.फरार दोनों बदमाशों की पहचान कर ली गयी .अपराधियों के संदिग्ध ठिकाने पर पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल से अपराधियों की एक बाइक बरामद किया है.