बिगड़ा जायका, अब आलू पर भरोसा
Advertisement
बारिश के बाद बाजार में सब्जियों के दाम आसमान पर
बिगड़ा जायका, अब आलू पर भरोसा बेगूसराय : इस सप्ताह हुई बारिश के बाद सब्जियों के दाम आसमान चढ़ गये हैं. सब्जी बाजार महंगाई से जहां झुलस रहा है, वहीं लोगों के जायके का स्वाद भी बिगड़ गया है. ऐसे में लोग अब आलू से काम चला रहे हैं. सब्जियों के दाम में 5 से […]
बेगूसराय : इस सप्ताह हुई बारिश के बाद सब्जियों के दाम आसमान चढ़ गये हैं. सब्जी बाजार महंगाई से जहां झुलस रहा है, वहीं लोगों के जायके का स्वाद भी बिगड़ गया है. ऐसे में लोग अब आलू से काम चला रहे हैं. सब्जियों के दाम में 5 से 10 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है. गौरतलब है कि पिछले रविवार से मंगलवार तक लगातार हुई बारिश के बाद खेतों में जलजमाव से सब्जी सूखने लगी हैं. खेतों में पानी जमा होने से करैला, कद्दू, मिर्च, नेनुआ की फसल पूरी तरह सूख गयी हैं. खेत से सब्जियों का निकलना बंद हो गया है. सब्जी उत्पादक किसान फसल सूखने से माथा पीट रहे हैं. बारिश के बाद 50 लाख से अधिक की फसल के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. ऐसे में बाजार में सब्जियों की आवक कम हो गयी है.
किसानों के अनुसार अबतक 200 एकड़ से अधिक खेतों की सब्जियां सूख चुकी हैं.
सब्जियों के दाम में भारी इजाफा हाेने के बाद किलो में खरीदने वाले अब लोग पाव में खरीद रहे हैं. सब्जियों के भाव कब घटेगें कहना मुश्किल है. फिलहाल हर तबका बेहाल है.
प्रति किलो 5 से 10 रुपये का इजाफा
एक नजर में सब्जियों के भाव
सब्जी वर्तमान भाव पूर्व का भाव प्रति किलो में
परवल 20 12 से 15
करैला 30 10 से 12
नेनुआ 20 02 से 03
बैंगन 25 10 से 12
कद्दू 20 प्रति पीस 08 से 10
कच्चा केला 30 प्रति दर्जन 15 से 20
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement