ग्रामीणों ने शव को मुख्य द्वार के सामने रख की मुआवजे की मांग
Advertisement
बरौनी थर्मल के न्यू एक्सटेंशन प्रोजेक्ट के मजदूर की मौत
ग्रामीणों ने शव को मुख्य द्वार के सामने रख की मुआवजे की मांग जेसीबी से छूट जाने के कारण ट्रैक्ट्रर के डाले से दब कर गयी मजदूर की जान बरौनी(नगर) : बरौनी थर्मल न्यू एक्सटेंशन प्रोजेक्ट में रेल प्रोजेक्ट का काम कर रहे हरि कंसट्रक्शन के मजदूर बरियाही निवासी रामविलास यादव के पुत्र 25 वर्षीय […]
जेसीबी से छूट जाने के कारण ट्रैक्ट्रर के डाले से दब कर गयी मजदूर की जान
बरौनी(नगर) : बरौनी थर्मल न्यू एक्सटेंशन प्रोजेक्ट में रेल प्रोजेक्ट का काम कर रहे हरि कंसट्रक्शन के मजदूर बरियाही निवासी रामविलास यादव के पुत्र 25 वर्षीय कुंदन यादव की मौत मंगलवार को साइट पर काम करने के दौरान घटी दुर्घटना में हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार साइट पर ट्रैक्ट्रर का हाइड्रोलिक खराब हो गया, जिसे जेसीबी के माध्यम से उठा कर उसके नीचे मजदूर मरम्मत कर रहा था. उसी क्रम में जेसीबी से छूट जाने के कारण ट्रैक्टर के डाला के नीचे वह दब गया, जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने शव को बरौनी थर्मल के मुख्य द्वार के सामने रखकर मुआवजे की मांग करने लगे. हादसे की खबर मिलते ही चकिया ओपी प्रभारी के अलावा जीरोमाइल सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार और बरौनी रिफाइनरी ओपी प्रभारी अजय कुमार अजनबी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इसके बाद बरौनी थर्मल के महाप्रबंधक अरुण कुमार सिन्हा की उपस्थिति में हरि कंसट्रक्शन के प्रतिनिधि व केशावे पंचायत के मुखिया गोपाल सिंह और मजदूरों के प्रतिनिधियों के बीच मुआवजे को लेकर वार्ता हुई.
वार्ता में साढ़े छह लाख का चेक और दाह-संस्कार के लिए 50 हजार रुपये मृतक के आश्रित को देने पर सहमति हुई और हरि कंसट्रक्शन का काम होने तक मृतक की विधवा को एक हाजिरी देने पर भी सहमति बनी. चकिया ओपी प्रभारी राज रतन ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. ग्रामीणों की ओर से प्रतिनिधियों में सिमरिया -2 के पंसस प्रतिनिधि राजीव कुमार, सरपंच प्रतिनिधि अनिल विद्यार्थी, मुखिया प्रतिनिधि सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement