बखरी (बेगूसराय). : समस्तीपुर-सहरसा रेल खंड के सलौना रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रामपुर मानव रहित ढाला पर शनिवार को मालगाड़ी-टेंपो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. इस घटना में टेंपो चालक खखरुआ निवासी कृष्णदेव यादव के पुत्र सज्जन यादव (20 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
वहीं पास की सीट पर बैठा खखरूआ निवासी गिरधारी सदा का पुत्र तरुण सदा (25 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे गंभीर अवस्था में बेगूसराय रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे सलौना स्टेशन से लगभग डेढ़ किलोमीटर पश्चिम रामपुर मानव रहित रेलवे गुमटी के समीप पानी ले जा रहा टेंपो ढाला से गुजर रहा था. इसी दौरान खगड़िया से