28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4 करोड़ 28 लाख का समझौता

लोक अदालत. न्यायालय परिसर में किया गया आयोजन कुल 1321 मामले निबटाये गये लोक अदालत में 10 न्यायिक पीठ बनाये गये थे बेगूसराय : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा बेगूसराय जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया. इस राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन विधि सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष […]

लोक अदालत. न्यायालय परिसर में किया गया आयोजन

कुल 1321 मामले निबटाये गये
लोक अदालत में 10 न्यायिक पीठ बनाये गये थे
बेगूसराय : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा बेगूसराय जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया. इस राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन विधि सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश गंगोत्री राम त्रिपाठी ने दीप जला कर किया.
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को आपसी विवादों का हल आपस में ही कर लेने की संस्कृति विकसित करनी होगी. लोगों को ऐसा सामाजिक वातावरण के निर्माण करना चाहिए .जिससे अधिकांश मामलों का हल समाज में मिल बैठकर निकाल सकें. लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न न्यायिक पीठों के द्वारा कुल 13 सौ इक्कीस मामलों में चार करोड़,28 लाख,63 हजार,3 सौ 59 रुपये की राशि का समझौता कराया गया.
लोक अदालत में 10 अलग-अलग न्यायिक पीठ बनाये गये थे.
पीठ एक फैमिली कोर्ट में 60 मामले ,पीठ दो में मोटर दुर्घटना दावा-वाद के पांच मामले में 34 लाख 77 हजार छह सौ 68 रुपये, पीठ तीन में 60 मामले में 10 लाख,16 हजार,छह सौ 42 रुपये,पीठ चार में बीएसएनएल के चार व सिविल के तीन मामले कुल सात मामले में 14 हजार छह सौ रुपये, पीठ छह में चार मामले में चार लाख , 29 हजार, नौ सौ रुपये, पीठ सात में चार सौ मामले में 01 करोड़, 2 लाख,24 हजार 59 रुपये मात्र तो वहीं पीठ आठ में तीन सौ मामले में 60 लाख रुपये, पीठ नौ में एक सौ मामले में 30 लाख रुपये व पीठ दस में कुल 91 मामलों का निबटारा किया गया.
राष्ट्रीय लोक अदालत के मौके पर भारत में लोक अदालत की परिकल्पना करने वाले ऑल इंडिया चीफ जस्टीस पीएन भगवती की पिछले दिनों मृत्यु होने के उपरांत उन्हें याद कर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि भी दी गयी. इस मौके पर उप विकास आयुक्त कंचन कपूर, एडीजे वन पीयूष कमल दीक्षित,एडीजे छह सुमन कुमार सिंह, जिला वकील संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण साहू, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी,पूर्व अध्यक्ष शाह इज्जुरहमान, प्रभाकर प्रसाद वर्मा,मंसूर आलम,गोपाल कुमार, अशोक कुमार राय समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें