हिलसा (नालंदा) : हिलसा थाना क्षेत्र के पूना गांव में रविवार को जहरीला पदार्थ का सेवन करने के बाद एक महादलित समेत दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि अन्य कई लोग बीमार हैं. मौके पर पहुंचे नालंदा डीएम डाॅ त्याग राजन एसएम और एसपी कुमार आशीष का कहना है कि शराब पीने से मौत की बात गलत है. मौत बीमारी के कारण हुई है, जबकि एसडीओ व डीएसपी ने मौत का कारण एक्सपायरी दवा होने की आशंका जाहिर की है. मृत लोगों की पहचान पूना गांव निवासी रंजीत रविदास व पूनाडीह गांव निवासी देवन चौहान के रूप में हुई है. रंजीत रविदास के
Advertisement
हिलसा में जहरीले पेय से दो लोगों की मौत
हिलसा (नालंदा) : हिलसा थाना क्षेत्र के पूना गांव में रविवार को जहरीला पदार्थ का सेवन करने के बाद एक महादलित समेत दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि अन्य कई लोग बीमार हैं. मौके पर पहुंचे नालंदा डीएम डाॅ त्याग राजन एसएम और एसपी कुमार आशीष का कहना है कि शराब पीने से मौत […]
नालंदा में जहरीले पेय से दो…
शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद हिलसा डीएसपी प्रवेंद्र भारती, एसडीओ सृष्टि राज सिन्हा, बीडीओ डाॅ अजय कुमार, सीओ सुबोध कुमार के अलावा कई थानाें के पुलिस पदाधिकारी गांव में कैंप कर रहे हैं. मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी लेने के बाद गांव के ही एक किराना दुकान में छापेमारी की गयी, जहां से जहरीले पदार्थ की खरीदारी करने की बात कही जा रही है. छापेमारी के दौरान दुकान से बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवा, इंजेक्शन एवं कीटनाशक बरामद किया गया.
दुकान संचालक सत्येंद्र राम फरार हो गया. उसके बाद दुकान को सील कर दिया गया. एसडीओ ने बताया कि एक्सपायरी दवा के सेवन से मौत होने की आशंका है. दुकान या घर से शराब नहीं मिली है. दुकानदार के खिलाफ बिना लाइसेंस के दवा बिक्री करने का मामला दर्ज किया जायेगा.
मृतक की पत्नी बोली, दे दी जहरीली दवा: मृत रंजीत रविदास की पत्नी उमा देवी ने बताया कि शनिवार को रंजीत दो हजार रुपये का नोट लेकर गया और सत्येंद्र राम की किराना दुकान पर अन्य लोगों के साथ नशा किया. उसके बाद एक छोटी शीशी घर लाकर सेवन किया. कुछ समय बाद उसके पेट में दर्द हुआ. पूछने पर बताया कि सत्येंद्र ने पांच सौ रुपये का नशा करने वाला पदार्थ दिया है. बाकी 15 सौ रुपये उसी के यहां छोड़ दिये हैं. रंजीत की हालत ज्यादा बिगड़ने लगी, तो गांव के ही चिकित्सक को बुला कर इलाज करवाया. हालत बिगड़ने पर हिलसा के एक निजी अस्पताल में लेकर आये. वहां चिकित्सकों ने पटना ले जाने की बात कही. पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पुत्री ने कहा कि पिता नशा के आदी थे, लेकिन बीमार नहीं थे. जहरीली शराब पीने से मौत हुई है.
पंचायती के बाद बदला परिजन का बयान: ग्रामीणों ने बताया कि सत्येंद्र राम पहले से ही शराब का धंधा कर रहा है. उन्होंने कहा कि बगल के पूनाडीह निवासी देवन चौहान ने भी अपने रिश्तेदारों के साथ उसी दुकान से नशा किया था. इसके कुछ घंटे बाद ही मौत हो गयी थी. इसके बाद पंचायती में दुकान संचालक ने 75 हजार रुपये देने की बात कही. उसके बाद शव का आनन-फानन में दाह- संस्कार कर दिया गया. लोगों कहना है कि घटना में तीन की मौत हुई है और कई लोग छिप कर इलाज करा रहे हैं. हालांकि, पुलिस पदाधिकारी के सामने मृतक देवन चौहान के परिजनों ने बताया कि वह बीमार थे, जिसका इलाज पटना में चल रहा था और इलाज के दौरान ही मृत्यु हुई है.
घटना के बाद दुकान में छापेमारी करते एसडीओ और डीएसपी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement