बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र में दो दिनों तक हाइ वोल्टेज ड्रामा चलने के बाद रविवार को मामले का पटाक्षेप हुआ. दरअसल मामला चार बच्चों की मां को बहला-फुसला कर भगा लेने का था .जिसमें प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया . इसी बात को लेकर आरोपित और आवेदक में थाने में काफी बहस हुई. पुलिस ने अनुसंधान कर आरोपित में से एक को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरे आरोपित और फरार महिला की तलाश पुलिस अब भी कर रही है .विदित हो कि गाछी टोला निवासी लालो पासवान ने नगर थाना में आवेदन देकर बताया कि 26 जून की सुबह उसकी पत्नी सेमफुल देवी घर से गायब हो गयी .
लालो पासवान ने अपने स्तर पर काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला. तब किसी ने उसे जानकारी दी कि उसके पत्नी को गाछी टोला निवासी धरमवीर पासवान की पत्नी चंपा देवी और लोहियानगर निवासी सत्यनारायण साह का पुत्र पवन गुप्ता बहला-फुसला कर ले भागा है और कहीं छुपा दिया है .थाने में मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आयी, और जांच पड़ताल में जुट गयी .इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मो अली साबरी ने बताया कि मामला दर्ज होते ही पुलिस अपने अभियान में जुट गयी और मोबाइल लोकेशन एवं गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित पवन गुप्ता को ट्रैफिक चौक से गिरफ्तार कर लिया . पुलिस फिलहाल दूसरे आरोपित चंपा देवी और अपह्वत सेमफुल देवी की तलाश अब भी कर रही है .