बेगूसराय(नगर) : निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 43 में रास्ते की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर दिये गये द्वितीय अपीलीय प्राधिकार सह जिलाधिकारी के निर्णय की लगातार अवेहलना होने पर न्याय के लिए पीडि़ता जिनेदपुर रजौरा निवासी कामिनी देवी व सहयोगियों के द्वारा समाहरणालय के दक्षिणी गेट पर धरना पाचवें दिन भी जारी रहा.
इस संबंध में जिला प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्रवाई ही होने की बात कहते हुए धरना के दौरान कामिनी देवी ने बताया कि मेरे आवागमन के रास्ते को अवैध तरीके से अतिक्रमण कर लिया गया. इस संबंध में मेरे द्वारा लगातार आग्रह पर भी पांच वर्षों से कोई कार्रवाई नहीं हुई. मजबूरन लोक शिकायत निवारण अधिनियम का सहारा लेते हुए शिकायत दर्ज करायी. इस अधिनियम के अंतर्गत भी अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी ,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तथा जिलाधिकारी का भी निर्णय अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए ही है.
इसके साथ साथ नगर निगम बेगूसराय व अंचलाधिकारी बेगूसराय को निर्देशित किया गया कि अतिशीघ्र अतिक्रमणमुक्त कराकर शिकायतकर्ता के शिकायत का निराकरण किया जाये.परंतु इन सारे निर्देशों की अहवेलना हो जाने के बाद मजबूरन मुझे सपरिवार धरना पर बैठना पड़ा है.मौके पर पीड़िता के पति श्याम किशोर सिंहा ने कहा कि यदि हमारी मांगे धरना के बाद भी नहीं मानी जायेगी तो फिर हम सपरिवार आमरण अनशन करेंगे. धरना को विभिन्न सामाजिक -राजनीतिक कार्यकर्ताओं का भी समर्थन मिल रहा है. धरना पर अधिवक्ता जफीर खान, सुनील कुमार सिन्हा,उप सरपंच फुलेना तांती,दीपक पासवान, श्रीनारायण यादव,कवि रामानज शर्मा, सुमन कुमार आदि मौजूद थे.