बलिया : विगत 24 जून को बलिया थाना क्षेत्र के लखमिनियां बभनटोली गांव में रसोई गैस के रिसाव से लगी आग में झुलसे सोहन सिंह के 16 वर्षीय पुत्र मनखुश कुमार की मौत शनिवार को इलाज के दौरान बेगूसराय के निजी अस्पताल में हो गयी. मनखुश के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. खबर मिलते ही लोग सांत्वना देने मृतक के घर पहुंचने लगे. गांव के लोग इस घटना में झुलसे मां- बेटे की एक सप्ताह के अंदर हुई मौत से काफी आहत हैं.
ज्ञात हो कि शनिवार 24 जून को खाना बनाने के दौरान रसोई गैस में रिसाव से लगी आग में सोहन सिंह, उनकी पत्नी लाली देवी एवं पुत्र मनखुश कुमार गंभीर रूप से झुलस गये थे. जिसमें बेगूसराय में इलाज के दौरान उसी रात लीला देवी की मौत हो गयी थी. वहीं सोहन सिंह एवं पुत्र मनखुश का इलाज बेगूसराय के निजी क्लिनीक में चल रहा था जहां शनिवार को मनखुश ने भी दम तोड़ दिया. दूसरी ओर इलाज करा रहे सोहन सिंह की भी स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है.