तीनों मृतक बलिया नगर पंचायत वार्ड 22 व 23 के निवासी
Advertisement
युवकों का शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम
तीनों मृतक बलिया नगर पंचायत वार्ड 22 व 23 के निवासी बलिया : बलिया थाना क्षेत्र के लखमिनियां के तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में मंगलवार की रात अवध -तिरहुत पथ के बालाचक ढाला के समीप हुई मौत से पहचान के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक तीनों युवक की पहचान नगर पंचायत के […]
बलिया : बलिया थाना क्षेत्र के लखमिनियां के तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में मंगलवार की रात अवध -तिरहुत पथ के बालाचक ढाला के समीप हुई मौत से पहचान के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक तीनों युवक की पहचान नगर पंचायत के वार्ड संख्या 22 मनारी गाछी निवासी नेपाली रजक के 20 वर्षीय पुत्र अमरजीत रजक, वार्ड 23 के हनुमान महतो टोला निवासी सुरेश महतो का पुत्र संजीत महतो एवं इसी वार्ड के बुतरी साह का पुत्र राजेश साह उर्फ नाटो के रूप में की गयी.
पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को तीनों युवकों का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ज्ञात हो कि उक्त तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर एन एच 31 मामू- भांजा की ओर से अवध-तिरहुत पथ से अपने घर लखमिनियां की ओर जा रहा था. बीच में ही बालाचक ढाला के समीप सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर के डाला से मोटर साइकिल टकरा गयी. जिससे तीनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. बताया जाता है कि तीनों युवक परदेश में रहकर टाइल्स लगाने का काम करता था. इसी से मृतक के परिवार का भरण पोषण होता था.
एक माह पूर्व हुई थी राजेश की शादी:इस दुर्घटना के शिकार हुए राजेश साह उर्फ नाटो का विवाह महज एक माह पूर्व खगड़िया जिले के खैड़ी सोनमनकी निवासी लक्ष्मी देवी के साथ हुई थी. पत्नी लक्ष्मी के हाथ की महंदी अभी छुटी भी नहीं थी कि अचानक सुहाग उजड़ गया. वहीं माता शोभा देवी एवं पिता बुतरी साह के अलावा दो कुंवारी बहनें डोली एवं काजल अपने भाई का शव देख बिलख-बिलख कर रोते- रोते बेहोश हो जा रही थी. बताया जाता है कि मृतक परदेश से विवाह करने घर आया था जो कुछ दिनों में परदेश जाने वाला था.
नवजात पुत्री के माथे से उठा पिता का साया :मंगलवार की रात बलिया में हुए मोटर साइकिल दुर्घटना में दूसरे मृतक अमरजीत रजक दो भाई एवं चार बहनों में सबसे बड़ा था. मृतक को दो लड़की एक डेढ़ साल की एवं दूसरी महज 20 दिन की है. नवजात को क्या पता कि उसके माथे से पिता का साया उठ चुका है. मृतक परदेश में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था.
माता-पिता ने खोया कमाऊ पुत्र:
सड़क दुर्घटना में मौत के शिकार हुए तीसरे युवक संजीत महतो ही अपने माता-पिता के लिए सहारा था. उसके ही कमाई पर परिवार का जीवन यापन होता था. मृतक छह भाई- बहनों में सबसे बड़ा था छोटा भाई अभी महज 10 वर्ष का है वहीं चारों बहनों में से तीन का विवाह हो चुका है. माता सबिता देवी एवं पिता सुरेश महतो इस घटना से सदमे में हैं.
मुंगेर के राज घाट पर तीनों की एक ही साथ जली चिता :मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत के शिकार हुए तीनों युवक एक ही गांव के निवासी थे. संयोग ऐसा कि तीनों मृतक छह-छह भाई-बहन थे. तीनों एक ही साथ परदेश में कमाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. मौत के बाद तीनों का दाह-संस्कार भी एक ही समय एक ही घाट पर हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement