बेगूसराय : लाखो ओपी क्षेत्र के इनियार गांव में डायरिया से दो बहनों की मौत हो गयी, वहीं आधे दर्जन से अधिक लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं. डॉक्टरों की टीम गांव में पहुंच कर कैंप कर रही है. जानकारी के मुताबिक इनियार निवासी प्रमोद महतो की साढ़े चार साल की पुत्री रागिनी कुमारी को सोमवार की रात अचानक उल्टी व दस्त होने लगा. गांव में इलाज की सुविधा नहीं होने से सुबह होते-होते
Advertisement
डायरिया से दो बहनों की मौत, कई पीड़ित
बेगूसराय : लाखो ओपी क्षेत्र के इनियार गांव में डायरिया से दो बहनों की मौत हो गयी, वहीं आधे दर्जन से अधिक लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं. डॉक्टरों की टीम गांव में पहुंच कर कैंप कर रही है. जानकारी के मुताबिक इनियार निवासी प्रमोद महतो की साढ़े चार साल की पुत्री रागिनी कुमारी को […]
डायरिया से दो बहनों…
उसकी मौत हो गयी. इसके बाद उसकी बहन शिवानी (12 वर्ष) और सपना (एक वर्ष) भी बीमार हो गयीं. उन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया. एक बहन की मौत और दो बहनों के बीमार होने की खबर सुन कर उनकी बड़ी बहन निभा (38 वर्ष) अपने ससुराल से देखने के लिए आयी. यहां आते ही वो भी बीमारी की चपेट में आ गयी. निभा की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भरती कराया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी,
जबकि शिवानी और सपना का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. पिता प्रमोद महतो ने आरोप लगाया कि बच्ची की तबीयत खराब होने पर वह रात में ही एंबुलेंस से अन्य मरीजों को लाने के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन कर्मियों ने बात नहीं सुनी. उसका कहना है कि लापरवाही कि वजह से बेटी की मौत हो गयी.
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर हरिनारायण सिंह ने बताया कि इनियार में डायरिया से दो बहनों की मौत हो गयी है. दो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उनकी हालत में सुधार हो रहा है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर रामरेखा के नेतृत्व में डॉक्टरों का दल डायरिया प्रभावित क्षेत्र में कैंप कर रहा है.
लोगों में दहशत, कैंप कर रही है डॉक्टरों की टीम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement