तेघड़ा : प्रखंड व अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का आलम यह है कि वरीय पदाधिकारी के आदेश की भी अवहेलना की जाती है, इससे लोगों में काफी रोष व्याप्त है. प्रखंड विकास पदाधिकारी तेघड़ा द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवं सरकार के निर्देशों का बार-बार अवहेलना किया जा रहा है. इसका एक नमूना रातगांव पंचायत में कूपन वितरण में व्यापक स्तर पर धांधली एवं घोर अनियमितता है. सरकार द्वारा जून माह तक का कुपन लाभुकों को देना था
एवं अक्तबूर माह से ही डीलरों के द्वारा कूपन पर ही राशन एवं किरासन का वितरण किया गया. अब कूपन लाभुकों के पास खत्म हो गया. लेकिन कुपन वितरण में धांधली की न तो जांच हुई न ही किसी प्रकार की कार्रवाई हुई .अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भी कूपन वितरण में धांधली की जांच एवं कार्रवाई का आदेश दे चुके हैं. सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार गुड्डू ने बताया की धांधली की जांच का मांग महीनों से कर रहा हूं, लेकिन कोई जांच नहीं हो रही .