23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को गोली मारी

ऐलेक्सिया अस्पताल में चल रहा है इलाज मामले की छानबीन कर रही पुलिस चेरियाबरियारपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर गांव में शुक्र वार को दोपहर दिनदहाड़े पूर्व से घात लगाये अज्ञात अपराधियों ने भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के संगम मैनेजर को गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोली मारने के बाद मैनेजर का बाइक एवं बैग […]

ऐलेक्सिया अस्पताल में चल रहा है इलाज

मामले की छानबीन कर रही पुलिस

चेरियाबरियारपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर गांव में शुक्र वार को दोपहर दिनदहाड़े पूर्व से घात लगाये अज्ञात अपराधियों ने भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के संगम मैनेजर को गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोली मारने के बाद मैनेजर का बाइक एवं बैग में रखे फाइनेंस की राशि लूट कर फरार हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कंपनी के मैनेजर लखीसराय जिला के गोपालपुर निवासी शंकर चौरसिया को नकाबपोश अपराधियों ने चार गोलियां मार कर छलनी कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर जमीन पर लुढ़क गया. वहीं मैनेजर के जमीन पर लुढ़कते ही अपराधियों ने लूटी गयी पीले रंग की बाइक पर सवार होकर हाथ में हथियार लहराते हुए निकल गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चार की संख्या में अपराधी घात लगा कर बैठे थे. तथा घटना को अंजाम देकर चारों अपराधी एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग निकले. अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देकर भागने के क्रम में मुंह मे गमछा बंध रखा था. जिसके फलस्वरूप अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी.

तत्पश्चात ग्रामीणों के हस्तक्षेप से गंभीर रूप से जख्मी मैनेजर को बेहतर इलाज हेतु ऐलेक्सिया अस्पताल बेगूसराय भेजा गया. जहां चिकित्सकों की टीम ऑपरेशन कर उनकी जान बचाने में जुटी है. ऐलेक्सिया के चिकित्सकों के अनुसार घायल की स्थिति काफी नाजुक बनी है. इधर, सूचना मिलते ही चेरियाबरियारपुर प्रभारी थानाध्यक्ष शंभु शर्मा दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें