पड़ताल . सदर अस्पताल में कई विभागों में नहीं हैं डॉक्टर, मरीजों को होती है परेशानी
Advertisement
तीन दिन ही काम करता है अल्ट्रासाउंड केंद्र
पड़ताल . सदर अस्पताल में कई विभागों में नहीं हैं डॉक्टर, मरीजों को होती है परेशानी बेगूसराय : सरकार और बिहार स्वास्थ्य समिति जहां एक ओर सभी जिलों के सदर अस्पतालों को बेहतर से बेहतर करने के लिए बेहिसाब पैसा खर्च कर रही है वहीं कुछ लोगों की राय सदर अस्पताल के बारे में वही […]
बेगूसराय : सरकार और बिहार स्वास्थ्य समिति जहां एक ओर सभी जिलों के सदर अस्पतालों को बेहतर से बेहतर करने के लिए बेहिसाब पैसा खर्च कर रही है वहीं कुछ लोगों की राय सदर अस्पताल के बारे में वही है जो विगत 10 साल पहले हुआ करता था. आज की तिथि में भी सदर अस्पताल की स्थिति यह है कि कई विभागों में डॉक्टर नहीं हैं. कुछ विभागों में डॉक्टर हैं भी तो नियमित रूप से उनका अस्पताल में आगमन नहीं हो पाता है. नतीजा है कि मरीजों को हलकान होना पड़ता है. समय- समय पर बेगूसराय सदर अस्पताल के बारे में लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिलती रहती है. इसी बाबत प्रभात खबर ने अपनी पड़ताल शुरू की और अस्पताल के खुलने के दो घंटे तक सदर अस्पताल का जायजा लिया.
निबंधन काउंटर -निबंधन काउंटर के खुलने का निर्धारित समय आठ बजे है जबकि 7:50 से ही काउंटर पर लोगों का निबंधन शुरू पाया गया.
दवा काउंटर : दवा काउंटर पर कर्मी उपस्थित पाये गये. ज्ञात हो कि प्रतिदिन सबसे अधिक भीड़ दवा काउंटर पर ही देखी जाती है.
फिजीयोथेरेपी- फिजियोथेरेपी भी अपने नियत समय पर खुला पाया गया. जहां डॉ अवनीश कुमार और सहयोगी मिथिलेश कुमार अपने मरीज अनिल कुमार मिश्रा को व्यायाम कराते नजर आये.
कमरा नंबर 6 (चिकित्सा कक्ष)- 8:15 बजे डॉक्टर की उपस्थिति नहीं पायी गयी.
कमरा नम्बर 4( शल्य चिकित्सा सह ड्रेसिंग रूम )-अपने नीयत समय पर खुला था और कर्मी भी उपस्थित पाये गये.
कमरा नंबर 3(चिकित्सक कक्ष,स्त्री रोग विशेषज्ञ )-8:18 बजे परिचारिका उपस्थित लेडी डॉक्टर नदारद पाये गये.
कमरा नंबर 2-एक्स रे रूम और कर्मी खुला पाया गया.मरीज के आने की प्रतीक्षा हो रही थी.
कमरा नंबर 1(अल्ट्रासाउंड)-अल्ट्रा साउंड रूम 8:25 बजे बंद पाया गया. मरीजों एवं विभागीय लोगों ने बताया कि अल्ट्रासाउंड पहले रोजाना हुआ करता था लेकिन न जाने क्यों अब सप्ताह में मात्र तीन दिन ही सोमवार,बुधवार और शुक्रवार को ही काम करता है.
कमरा नंबर 10-11(हृदय रोग )-हृदय रोग 8:27 बजे खुला पाया गया.
कमरा नंबर 13(हड्डी एवं नस)-8:30 तक मरीज चिकित्सक का इंतजार करते नजर आये. और चिकित्सक नदारद पाये गये.पोखड़िया निवासी मरीज सुमन देवी, सिहमा निवासी राम दाय ,महेंद्रपुर निवासी गंगा साह इंतजार करते दिखे.
कमरा नंबर 20(आंख विभाग )-कर्मी उपस्थित पाये गये.मरीज एक भी उपस्थित नहीं थे.
कमरा नंबर 21,23(पैथोलॉजी रजिस्ट्रेशन एंड कलेक्शन सेंटर)-8:32 पर कर्मी मौजूद
कमरा नंबर 14-18( एचआइवी डिपार्टमेंट )-9 बजे खुलने का समय बताया गया.कर्मी उपस्थित चिकित्सक नदारद पाये गये.
(टीबी कार्यालय)-8:36 बजे टीबी कार्यालय में कर्मी उपस्थित थे जबकि चिकित्सक नदारद पाये गये.
एसएनसीयू-8:40बजे एसएनसीयू में परिचारिकायें उपस्थित थी जबकि चिकित्सक नदारद थे.
कुष्ट विभाग-कुष्ट विभाग अपने नीयत समय पर खुला पाया गया. चिकित्सक और कर्मी उपस्थित थे.
एमसीएच काउंटर-8:54 में एमसीएच काउंटर पर परिचारिकाएं उपस्थित पायी गयी.
नशा मुक्ति केंद्र-नशा मुक्ति केंद्र में मरीज नहीं थे. कर्मी उपस्थित पाये गये. कर्मी ने बताया कि चिकित्सक ओटी में ऑपरेशन कर रहे हैं.
कमरा नंबर 25-कमरा नंबर 25 में डॉग बाइट का इंजेक्शन दिया जाता है. नीयत समय पर परिचारिकाएं उपस्थित पायी गयी.कभी-कभी इस विभाग में मरीजों को चक्कर लगाना पड़ता है.
कमरा नंबर 24(चर्म रोग विशेषज्ञ )-कमरा बंद एवं डॉक्टर नदारद पाये गये. कुछ मरीजों ने बताया कि लगातार आने के बाद भी डॉक्टर साहब नहीं मिल पाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement