23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दावत-ए-इफ्तार में दिखा आपसी भाईचारा

उमड़ी लोगों की भीड़ मासूम कंसटेल्सी के द्वारा आयोजित किया गया दावते इफ्तार बेगूसराय : बलिया में मासूम कंसटेल्सी के द्वारा दावते इफ्तार का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दावते इफ्तार में क्षेत्र के विभिन्न समुदाय के लोगों ने शिरकत कर आपसी भाईचारे की मिशाल प्रस्तुत की. इस मौके पर […]

उमड़ी लोगों की भीड़

मासूम कंसटेल्सी के द्वारा आयोजित किया गया दावते इफ्तार

बेगूसराय : बलिया में मासूम कंसटेल्सी के द्वारा दावते इफ्तार का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दावते इफ्तार में क्षेत्र के विभिन्न समुदाय के लोगों ने शिरकत कर आपसी भाईचारे की मिशाल प्रस्तुत की. इस मौके पर बेगूसराय नगर निगम के उप महापौर राजीव रंजन,

भाजपा नेता सर्वेश सिंह, डॉ नलिनी रंजन सिंह, युवा जदयू के अध्यक्ष विकास कुशवाहा, हम के जिलाध्यक्ष पियुष कुमार, कांग्रेस नेता राकेश सिंह, पैगाम-ए अमन कमेटी के अध्यक्ष मो अहसन, प्रो जफर हबीब, इफ्तुर रहमान, डॉ इकवाल आलम, डॉ तनवीर आलम समेत 500 से अधिक लोगों ने इस दावते इफ्तार में भाग लिया. इस मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत मासूम कंसटेल्सी के निदेशक युसूफ जिया ने किया. ज्ञात हो कि उक्त संस्था के द्वारा प्रतिवर्ष दावते इफ्तार का भव्य आयोजन किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें